Hindi

Parshuram Jayanti 2024 Date: कब है परशुराम जयंती, जानें सही डेट?

Hindi

परशुराम जयंती मई 2024 में

धर्म ग्रंथों के अनुसार, परशुराम भगवान विष्णु के प्रमुख अवतारों में से एक हैं। वैशाख मास में इनकी जयंती मनाई जाती है। इस बार ये पर्व मई 2024 में मनाया जाएगा। जानें इसकी सही डेट…

Image credits: adobe stock
Hindi

इस तिथि पर हुआ था जन्म

धर्म ग्रंथों के अनुसार, भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हुआ था, जिसे अक्षय तृतीया भी कहते हैं। ज्योतिष शास्त्र में इस तिथि का विशेष महत्व है।

Image credits: adobe stock
Hindi

कब से कब तक रहेगी तृतीया तिथि?

पंचांग के अनुसार, इस बार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई, शुक्रवार की सुबह 04 बजकर 18 मिनिट से शुरू होगी, जो देर रात 02 बजकर 50 मिनिट तक रहेगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

कब है परशुराम जयंती 2024?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, चूंकि वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि का सूर्योदय 10 मई, शुक्रवार को उदय होगा, इसलिए इसी दिन परशुराम जयंती का पर्व मनाया जाएगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

अमर हैं भगवान परशुराम

धर्म ग्रंथों के अनुसार, भगवान परशुराम उन अष्ट चिरंजीवियों में से एक हैं जिन्हें अमरता का वरदान प्राप्त हैं। मान्यता है कि आज भी भगवान परशुराम किसी गुप्त स्थान पर तपस्या कर रहे हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

17 बार किया था क्षत्रियों का संहार

महाभारत के अनुसार, भगवान परशुराम का स्वभाव उग्र है। उन्होंने 17 बार इस धरती से क्षत्रियों का संहार किया था। द्वापर युग में इन्होंने ही श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र प्रदान किया था।

Image credits: adobe stock

Vastu Tips: घर के ऊपर मंदिर की छाया पड़ना शुभ या अशुभ?

कौन-सी 3 बातें किसी भी महिला को बना सकती हैं ‘परफेक्ट वाइफ’?

प्रेमानंद महाराज: ये 4 काम हैं महापाप, भूलकर भी न करें

दक्षिणमुखी मकान में रहते हैं तो करें ये 5 उपाय, बचे रहेंगे परेशानी से