धर्म ग्रंथों के अनुसार, परशुराम भगवान विष्णु के प्रमुख अवतारों में से एक हैं। वैशाख मास में इनकी जयंती मनाई जाती है। इस बार ये पर्व मई 2024 में मनाया जाएगा। जानें इसकी सही डेट…
धर्म ग्रंथों के अनुसार, भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हुआ था, जिसे अक्षय तृतीया भी कहते हैं। ज्योतिष शास्त्र में इस तिथि का विशेष महत्व है।
पंचांग के अनुसार, इस बार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई, शुक्रवार की सुबह 04 बजकर 18 मिनिट से शुरू होगी, जो देर रात 02 बजकर 50 मिनिट तक रहेगी।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, चूंकि वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि का सूर्योदय 10 मई, शुक्रवार को उदय होगा, इसलिए इसी दिन परशुराम जयंती का पर्व मनाया जाएगा।
धर्म ग्रंथों के अनुसार, भगवान परशुराम उन अष्ट चिरंजीवियों में से एक हैं जिन्हें अमरता का वरदान प्राप्त हैं। मान्यता है कि आज भी भगवान परशुराम किसी गुप्त स्थान पर तपस्या कर रहे हैं।
महाभारत के अनुसार, भगवान परशुराम का स्वभाव उग्र है। उन्होंने 17 बार इस धरती से क्षत्रियों का संहार किया था। द्वापर युग में इन्होंने ही श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र प्रदान किया था।