दक्षिणमुखी मकान में रहते हैं तो करें ये 5 उपाय, बचे रहेंगे परेशानी से
Spiritual Apr 29 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
कैसे बचें दक्षिणमुखी मकान के अशुभ फल से?
वास्तु में दक्षिणमुखी मकान को शुभ नहीं माना जाता। कहते हैं कि दक्षिणमुखी मकान में रहने वाले लोग अक्सर परेशान रहते हैं। कुछ आसान उपाय कर इन परेशानियों से बचा जा सकता है…
Image credits: adobe stock
Hindi
नीम का पौधा लगाएं
अगर आप दक्षिणमुखी मकान में रहते हैं कि घर के सामने थोड़ी दूरी पर नीम का पौधा लगा दें और रोज इसमें पानी डालें। इस उपाय से दक्षिण दिशा का अशुभ असर कम हो सकता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
पंचमुखी हनुमान का चित्र लगाएं
दक्षिणमुखी मकान के अशुभ फलों से बचने के लिए घर के दरवाजे के ऊपर पंचमुखी हनुमानजी का चित्र लगाएं। इससे आपकी सभी परेशानियां धीरे-धीरे खुद ही समाप्त हो जाएंगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
यहां लगाएं दर्पण
घर का दरवाजा दक्षिण की ओर है तो दरवाजे के सामने एक दर्पण लगा दें, जिससे कि घर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति का प्रतिबिंब दर्पण में दिखाई दे। इससे निगेटिव एनर्जी बाहर चली जाएगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
यहां लगाएं पौधे
वास्तु शास्त्र की मानें तो , घर के ईशान कोण में छोटे-छोटे पौधे लगाने से भी दक्षिण मुखी मकान के दोष में कमी आती है और जीवन में सुख-शांति व खुशहाली बनी रहती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
ये रंग लगाएं दरवाजे पर
दक्षिणमुखी मकान में आग्नेय कोण का मुख्य दरवाजा हो तो इस पर लाल या महरून रंग कर दें, इससे श्रेष्ठ फल मिलेंगे। किसी भी परिस्थिति में मुख्य द्वार पर नीला या काला रंग न लगाएं।