Hindi

दक्षिणमुखी मकान में रहते हैं तो करें ये 5 उपाय, बचे रहेंगे परेशानी से

Hindi

कैसे बचें दक्षिणमुखी मकान के अशुभ फल से?

वास्तु में दक्षिणमुखी मकान को शुभ नहीं माना जाता। कहते हैं कि दक्षिणमुखी मकान में रहने वाले लोग अक्सर परेशान रहते हैं। कुछ आसान उपाय कर इन परेशानियों से बचा जा सकता है…

Image credits: adobe stock
Hindi

नीम का पौधा लगाएं

अगर आप दक्षिणमुखी मकान में रहते हैं कि घर के सामने थोड़ी दूरी पर नीम का पौधा लगा दें और रोज इसमें पानी डालें। इस उपाय से दक्षिण दिशा का अशुभ असर कम हो सकता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

पंचमुखी हनुमान का चित्र लगाएं

दक्षिणमुखी मकान के अशुभ फलों से बचने के लिए घर के दरवाजे के ऊपर पंचमुखी हनुमानजी का चित्र लगाएं। इससे आपकी सभी परेशानियां धीरे-धीरे खुद ही समाप्त हो जाएंगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

यहां लगाएं दर्पण

घर का दरवाजा दक्षिण की ओर है तो दरवाजे के सामने एक दर्पण लगा दें, जिससे कि घर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति का प्रतिबिंब दर्पण में दिखाई दे। इससे निगेटिव एनर्जी बाहर चली जाएगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

यहां लगाएं पौधे

वास्तु शास्त्र की मानें तो , घर के ईशान कोण में छोटे-छोटे पौधे लगाने से भी दक्षिण मुखी मकान के दोष में कमी आती है और जीवन में सुख-शांति व खुशहाली बनी रहती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

ये रंग लगाएं दरवाजे पर

दक्षिणमुखी मकान में आग्नेय कोण का मुख्य दरवाजा हो तो इस पर लाल या महरून रंग कर दें, इससे श्रेष्ठ फल मिलेंगे। किसी भी परिस्थिति में मुख्य द्वार पर नीला या काला रंग न लगाएं।

Image credits: adobe stock

प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘कैसे हो सकता आपको भगवान का अनुभव?’

Kab Hai Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा कब, 22 या 23 मई?

कौन-सी 4 चीजें लेकर घर से लेकर निकले थे प्रेमानंद बाबा?

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना क्यों मानते हैं शुभ?