वास्तु में दक्षिणमुखी मकान को शुभ नहीं माना जाता। कहते हैं कि दक्षिणमुखी मकान में रहने वाले लोग अक्सर परेशान रहते हैं। कुछ आसान उपाय कर इन परेशानियों से बचा जा सकता है…
अगर आप दक्षिणमुखी मकान में रहते हैं कि घर के सामने थोड़ी दूरी पर नीम का पौधा लगा दें और रोज इसमें पानी डालें। इस उपाय से दक्षिण दिशा का अशुभ असर कम हो सकता है।
दक्षिणमुखी मकान के अशुभ फलों से बचने के लिए घर के दरवाजे के ऊपर पंचमुखी हनुमानजी का चित्र लगाएं। इससे आपकी सभी परेशानियां धीरे-धीरे खुद ही समाप्त हो जाएंगी।
घर का दरवाजा दक्षिण की ओर है तो दरवाजे के सामने एक दर्पण लगा दें, जिससे कि घर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति का प्रतिबिंब दर्पण में दिखाई दे। इससे निगेटिव एनर्जी बाहर चली जाएगी।
वास्तु शास्त्र की मानें तो , घर के ईशान कोण में छोटे-छोटे पौधे लगाने से भी दक्षिण मुखी मकान के दोष में कमी आती है और जीवन में सुख-शांति व खुशहाली बनी रहती है।
दक्षिणमुखी मकान में आग्नेय कोण का मुख्य दरवाजा हो तो इस पर लाल या महरून रंग कर दें, इससे श्रेष्ठ फल मिलेंगे। किसी भी परिस्थिति में मुख्य द्वार पर नीला या काला रंग न लगाएं।