हिंदू धर्म में हर व्रत-त्योहार से जुड़ी परंपरा जरूर होती है। अक्षय तृतीया से भी ऐसी ही परंपरा जुड़ी हुई है। मान्यता के अनुसार इस दिन सोना खरीदना शुभ होता है। आगे जानें इसका कारण…
इस बार अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार को है। ज्योतिष शास्त्र में अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त कहा गया है यानी इस दिन कोई मांगलिक कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है।
अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहते हैं। इस दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व है। ये एक तरह की परंपरा है। कहते हैं कि इस दिन खरीद गया सोना लंबे समय तक उपयोग में रहता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोना देवगुरु बृहस्पति की धातु है। देवगुरु बृहस्पति से शुभ फल पाने के लिए सोना खरीदना, उसकी पूजा और दान करने का विशेष का विशेष महत्व है।
ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। इसलिए इस दिन सोना खरीदते हैं।
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदकर उसकी पूजा भी करनी चाहिए, लेकिन अगर ऐसा करना संभव हो तो घर में जो भी सोने के पुराने आभूषण हों, उनकी पूजा भी की जा सकती है।