Hindi

कैसे छोड़ें तंबाकू की लत? प्रेमानंद महाराज ने बताया आसान उपाय

Hindi

कैसे छोड़े तंबाकू?

अगर आपको भी तंबाकू खाने की लत है और आप इसे छोड़ना चाहते हैं तो वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने इसके लिए आसान उपाय बताया है। आगे जानिए क्या है ये उपाय…

Image credits: facebook
Hindi

मन का खेल है सारा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर तुम तंबाकू की लत छोड़ना चाहते हो तो इसके लिए पहले आपको अपने मन को तैयार करना पड़ेगा क्योंकि ये मन का सारा खेल है।’

Image credits: facebook
Hindi

मन को समझाएं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘एक तंबाकू और चूने का डिब्बा अपने सामने रख लो और मन से कहो कि तुम अगर कहो तो भोजन बंद कर देंगे और यही खाएंगे। तू राधा-राधा बोल।’

Image credits: facebook
Hindi

राधा नाम न छूटे

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘तंबाकू छोड़ने के विचार मन से निकाल दो। श्रीजी के नाम रूप पकड़ने का विचार मन में रखो। जब तंबाकू मुख में हो तो राधा नाम न छूटे।’

Image credits: facebook
Hindi

तुम छोड़ दोगे तंबाकू

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ये तो मैं जानता हूं। फिर हमें तुमसे तंबाकू छोड़ने के लिए कहना नहीं पड़ेगा, तुम छोड़ दोगे, पक्का तुम्हें कोई तकलीफ भी नहीं होगी।’

Image credits: facebook
Hindi

तुम्हारी आसक्ति का नाश होगा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘खास करके जब तंबाकू तुम्हारे मुख में हो तो उस समय नाम जरूर जपना है- राधा-राधा। इससे तुम्हारी आसक्ति का नाश हो जाएगा।’

Image credits: facebook

27 अप्रैल को विकट संकष्टी चतुर्थी पर करें ये 5 उपाय, दूर रहेंगे दुख

10 या 11 मई, कब है Akshaya Tritiya 2024? नोट करें सही डेट

नोट करें Hanuman Jayanti 2024 के 5 आसान उपाय

महिला ने बोला ‘मैं मरने से बहुत डरती हूं।’ प्रेमानंद बाबा ने क्या कहा?