Hindi

10 या 11 मई, कब है Akshaya Tritiya 2024? नोट करें सही डेट

Hindi

अक्षय तृतीया का है खास महत्व

हिंदू वर्ष के दूसरे महीने वैशाख के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। अनेक धर्म ग्रंथों व ज्योतिष शास्त्र में इस तिथि का विशेष महत्व बताया गया है।

Image credits: adobe stock
Hindi

ये है स्वयंसिद्ध मुहूर्त

ज्योतिष में 4 स्वयंसिद्ध मुहूर्तों के बारे में बताया गया है, अक्षय तृतीया भी इनमें से एक है। स्वयंसिद्ध मुहूर्त यानी इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखकर किया जा सकता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

कब से कब तक रहेगी तृतीया तिथि?

पंचांग के अनुसार, इस बार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई, शुक्रवार की सुबह 04 बजकर 18 मिनिट से शुरू होगी, जो देर रात 02 बजकर 50 मिनिट तक रहेगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

कब रहेगी अक्षय तृतीया 2024?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार चूंकि तृतीया तिथि का सूर्योदय 10 मई, शुक्रवार को होगा, इसलिए इसी दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाना शास्त्र सम्मत रहेगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

अक्षय तृतीया बनेंगे शुभ योग

इस बार अक्षय तृतीया पर कईं शुभ योग बनेंगे जिसके चलते ये पर्व और भी खास हो गया है। इस दिन सुकर्मा के अलावा मित्र और मानस नाम के 2 अन्य शुभ योग भी दिन भर रहेंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

विवाह के लिए शुभ तिथि

अक्षय तृतीया को विवाह के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन किए गए शुभ कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, खरीदी आदि से जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

Image Credits: adobe stock