इस बार हनुमान जयंती का पर्व 23 अप्रैल, मंगलवार को है। इस दिन खास उपाय करने से आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है और हनुमानजी की कृपा भी मिलती है। जानें इन उपायों के बारे में…
हनुमान जयंती के मौके पर अपने आस-पास किसी हनुमानजी के मंदिर में जाएं और वहां बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कम से कम 7 बार करें। इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
अपने घर के आस-पास किसी हनुमान प्रतिमा पर सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाएं। इसके बाद गुलाब की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र भी लगाएं। आने वाले संकट टल जाएंगे।
हनुमान जयंती के मौके पर किसी हनुमान मंदिर में पीला या केसरिया ध्वज लगाएं या मंदिर के पुजारी को दें, जो बाद में इसे लगा दे। ऐसा करने से ग्रहों से संबंधित हर परेशानी दूर हो सकती है।
हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान जी के मंत्रों का जाप विधि-विधान पूर्वक करें। इससे आपके जीवन में चल रही हर परेशानी दूर हो सकती है। साथ ही हनुमानजी का आशीर्वाद भी मिलेगा।
हनुमान जयंती के मौके पर बजंरग बली को विशेष भोग लगाएं जैसे देशी घी का चूरमा, बूंदी के लड्डू या बेसन के लड्डू। इस उपाय से भी हनुमानजी अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं।