महिला ने बोला ‘मैं मरने से बहुत डरती हूं।’ प्रेमानंद बाबा ने क्या कहा?
Spiritual Apr 22 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
मुझे मरने से डर लगता है
पिछले दिनों प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला उनके कह रही है कि उसे मरने से बहुत डर रहता है। महिला की बात सुनकर क्या कहा बाबा ने…
Image credits: facebook
Hindi
नहीं देख पाती डेड बॉडी
वायरल वीडियो में महिला बाबा से कह रही है कि ‘मैं मरने से बहुत डरती हूं, यहां तक कि किसी की डेड बॉडी भी नहीं देख सकती, क्योंकि इससे मैं डिप्रेशन में चली जाती हूं।’
Image credits: facebook
Hindi
मरना तो पड़ेगा
महिला की बात सुनकर प्रेमानंद बाबा रोज से हंसते हैं और कहते हैं कि ‘मरना तो पड़ेगा सखी, चाहे डरो या न ना डरो मृत्यु तो अवश्य होगी। ये एक क्रम है।’
Image credits: facebook
Hindi
बदलती रहती हैं शरीर की अवस्थाएं
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘जैसे पहले हम अपने आप को बच्चे की अवस्था में देखते हैं, फिर जवानी की अवस्था में इसके बाद शरीर की स्थिति और ढल जाती है।’
Image credits: facebook
Hindi
बुढ़ापे के बाद निश्चित है मृत्यु
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘जवानी के बाद जो अवस्था आएगी, वो होगी अवस्था यानी बुढ़ापा। इस अवस्था के बाद मृत्यु अवस्था आती है।’
Image credits: facebook
Hindi
शरीर का अंत होगा आत्मा का नहीं
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘ये एक क्रम है, जिसे कोई बदल नहीं सकता। शरीर का अंत होता है, लेकिन आत्मा का नहीं, इसलिए मृत्यु से डरना छोड़ दो।’