कौन-सी 4 चीजें लेकर घर से लेकर निकले थे प्रेमानंद बाबा?
Spiritual Apr 28 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:freepik
Hindi
इतनी उम्र में छोड़ दिया था घर
प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि वे जब 13 साल के थे, तभी उन्होंने घर का त्याग कर दिया था और ईश्वर की खोज में निकल पड़े थे।
Image credits: freepik
Hindi
ये चीजें लेकर निकले थे घर से
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि वे जब घर से भगवद प्राप्ति के लिए निकले तो उनके पास सिर्फ 4 चीज थीं- गीता, कुशासन, चादर और लोटा। आधी रात को यही चीजें लेकर वे घर से भागे थे।
Image credits: freepik
Hindi
यहां रुके थे प्रेमानंद बाबा
घर से निकलकर लगभग 13-14 किमी चलने के बाद प्रेमानंद बाबा एक शिव मंदिर में रुके। वहां उन्हें दिन भर कुछ भी खाने को नहीं मिला। इस दौरान वे ईश्वर के चिंतन में लगे रहे।
Image credits: freepik
Hindi
मन में आए कईं प्रश्न
जब प्रेमानंद बाबा को पहले ही दिन कुछ भी को खाने को नहीं मिला तो उनके मन में भविष्य को लेकर कई प्रश्न भी आने लगे, लेकिन भगवद् प्राप्ति की उनकी इच्छा बहुत प्रबल थी।
Image credits: freepik
Hindi
तभी भगवान ने किया चमत्कार
प्रेमानंद बाबा ने बताया कि ‘जब वे भूख से व्याकुल थे तभी एक व्यक्ति आया और वहां रहने वाले संत के बारे में पूछने लगा। महाराज ने कहा कि उन्हें नहीं पता, यहां कौन रहता है।’
Image credits: freepik
Hindi
जब लगा कि भगवान साथ हैं
जो व्यक्ति संत से मिलने आया था वो दही भी लाया था। वो दही उसने बालक प्रेमानंद को दे दिया। दही खाकर प्रेमानंदजी की भूख शांत हुई और उन्हें लगा कि ईश्वर ने ही उसे यहां भेजा था।
Image credits: freepik
Hindi
जब शिवलिंग को लिपटकर रोने लगे
ईश्वर के इस चमत्कार को देखकर प्रेमानंदजी भावविभोर हो गए और मंदिर में स्थापित शिवलिंग को लिपटकर रोने लगे। उन्हें ये संकेत मिल गया था कि ईश्वर की कृपा उनके साथ हैं।