Hindi

प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘कैसे हो सकता आपको भगवान का अनुभव?’

Hindi

प्रेमानंद बाबा से पूछा अटपटा सवाल

प्रेमानंद बाबा के सत्संग के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक वायरल वीडियो में एक भक्त बाबा से पूछता है कि ‘भगवान हैं इसका क्या प्रमाण है?’ जानें बाबा ने क्या कहा…

Image credits: facebook
Hindi

ये बोला प्रेमानंद महाराज ने

भक्त के इस सवाल पर प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘पिता के होने का प्रमाण सिर्फ मां ही दे सकती है। उसी प्रकार भगवान हैं या नहीं इसका प्रमाण सद्गुरु देव रूपी मां से ही मिल सकता है।’

Image credits: facebook
Hindi

सृष्टि है तो मालिक भी है

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘अगर कुछ रचा गया है तो रचनाकार भी है, पुत्र है तो बाप है, सृष्टि है तो मालिक भी है। भगवान का प्रमाण जानने के लिए साधना करो। इसी से भगवान का अनुभव होगा।’

Image credits: facebook
Hindi

कैसे मिलेंगे भगवान?

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘प्रभु का अनुभव करना है तो पहले आहार शुद्ध करें और फिर नाप जप कीजिए, असहाय की मदद कीजिए। इसके बाद भगवान का अनुभव संभव है।’

Image credits: facebook
Hindi

ये भी कहा बाबा ने

प्रेमानंद महाराज के कहा कि ‘जो लोग राष्ट्रपति के बारे में नहीं जानते या तो वे अनपढ़ हैं या समाचार आदि नहीं देखते। ऐसे ही जो साधना नहीं करते वे ईश्वर को कैसे जान सकते हैं?’

Image credits: facebook

Kab Hai Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा कब, 22 या 23 मई?

कौन-सी 4 चीजें लेकर घर से लेकर निकले थे प्रेमानंद बाबा?

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना क्यों मानते हैं शुभ?

आज ही नोट कर लें मई 2024 की ये 6 डेट्स, जानें क्या है खास इस दिन?