प्रेमानंद बाबा के सत्संग के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक वायरल वीडियो में एक भक्त बाबा से पूछता है कि ‘भगवान हैं इसका क्या प्रमाण है?’ जानें बाबा ने क्या कहा…
भक्त के इस सवाल पर प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘पिता के होने का प्रमाण सिर्फ मां ही दे सकती है। उसी प्रकार भगवान हैं या नहीं इसका प्रमाण सद्गुरु देव रूपी मां से ही मिल सकता है।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘अगर कुछ रचा गया है तो रचनाकार भी है, पुत्र है तो बाप है, सृष्टि है तो मालिक भी है। भगवान का प्रमाण जानने के लिए साधना करो। इसी से भगवान का अनुभव होगा।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘प्रभु का अनुभव करना है तो पहले आहार शुद्ध करें और फिर नाप जप कीजिए, असहाय की मदद कीजिए। इसके बाद भगवान का अनुभव संभव है।’
प्रेमानंद महाराज के कहा कि ‘जो लोग राष्ट्रपति के बारे में नहीं जानते या तो वे अनपढ़ हैं या समाचार आदि नहीं देखते। ऐसे ही जो साधना नहीं करते वे ईश्वर को कैसे जान सकते हैं?’