वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर पर किसी भी चीज की छाया लगभग छह घंटों तक पड़ती है तो इसे छाया वेध माना जाता है। वास्तु शास्त्र में पांच प्रकार के छाया वेध बताए गए हैं।
घर के आस-पास अगर मंदिर हो तो वातावरण में सकारात्मकता बनी रहती है। लेकिन यदि घर के सामने मंदिर हो और उसकी छाया घर पर पड़ती हो तो इसे ठीक नहीं माना जाता।
विद्वानों के अनुसार, यदि किसी मंदिर की छाया आपके मकान पर सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 बजे तक पड़ती है तो ये छाया वेध कहलाएगा। वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मकान पर मंदिर का छाया वेध होने के कारण विवाह और संतान प्राप्ति में देरी, कारोबार में नुकसान और पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ता है।
अगर घर के सामने मंदिर है तो कोशिश करें कि ऐसे स्थान पर मकान खरीदे ही नहीं और यदि मकान खरीदने के बाद वहां मंदिर बन जाए तो प्रतिदिन वहां जाकर पूजा-पाठ करें।
अगर आपके घर पर मंदिर का छाया वेध हो रहा है तो किसी योग्य ज्योतिषी अथवा विद्वान से सलाह लें। घर में वास्तु दोष की पूजा करवाने से भी छाया वेध का प्रभाव कम हो सकता है।