Hindi

Vastu Tips: घर के ऊपर मंदिर की छाया पड़ना शुभ या अशुभ?

Hindi

क्या होता है छाया वेध?

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर पर किसी भी चीज की छाया लगभग छह घंटों तक पड़ती है तो इसे छाया वेध माना जाता है। वास्तु शास्त्र में पांच प्रकार के छाया वेध बताए गए हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

घर के सामने मंदिर होना ठीक नहीं

घर के आस-पास अगर मंदिर हो तो वातावरण में सकारात्मकता बनी रहती है। लेकिन यदि घर के सामने मंदिर हो और उसकी छाया घर पर पड़ती हो तो इसे ठीक नहीं माना जाता।

Image credits: Our own
Hindi

क्या होता है मंदिर छाया वेध?

विद्वानों के अनुसार, यदि किसी मंदिर की छाया आपके मकान पर सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 बजे तक पड़ती है तो ये छाया वेध कहलाएगा। वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है।

Image credits: Our own
Hindi

ये होते हैं नुकसान

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मकान पर मंदिर का छाया वेध होने के कारण विवाह और संतान प्राप्ति में देरी, कारोबार में नुकसान और पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ता है।

Image credits: Our own
Hindi

ये करें उपाय

अगर घर के सामने मंदिर है तो कोशिश करें कि ऐसे स्थान पर मकान खरीदे ही नहीं और यदि मकान खरीदने के बाद वहां मंदिर बन जाए तो प्रतिदिन वहां जाकर पूजा-पाठ करें।

Image credits: Our own
Hindi

एक उपाय ये भी

अगर आपके घर पर मंदिर का छाया वेध हो रहा है तो किसी योग्य ज्योतिषी अथवा विद्वान से सलाह लें। घर में वास्तु दोष की पूजा करवाने से भी छाया वेध का प्रभाव कम हो सकता है।

Image credits: Our own

कौन-सी 3 बातें किसी भी महिला को बना सकती हैं ‘परफेक्ट वाइफ’?

प्रेमानंद महाराज: ये 4 काम हैं महापाप, भूलकर भी न करें

दक्षिणमुखी मकान में रहते हैं तो करें ये 5 उपाय, बचे रहेंगे परेशानी से

प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘कैसे हो सकता आपको भगवान का अनुभव?’