इस बार 6 फरवरी, मंगलवार को षटतिला एकादशी का व्रत किया जाएगा। इस दिन कुछ खास उपाय करने घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…
यदि आपके आस-पास कोई मंदिर हैं तो वहां पीले रंग की ध्वजा लगवाएं। इससे आपके पुण्य कर्मों का फल आपको जल्दी ही मिलेगा और लाइफ की परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगेंगी।
अगर आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी है तो षटतिला एकादशी पर केले के वृक्ष की पूजा पत्नी सहित करें। इसके लिए किसी योग्य ज्योतिषी या पंडित से सलाह जरूर करें।
षटतिला एकादशी पर भगवान लक्ष्मी-विष्णु का अभिषेक गाय के दूध में केसर मिलाकर करें। इससे आपको धन लाभ के योग बन सकते हैं और आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।
षटतिला एकादशी पर किसी योग्य ब्राह्मण को पीले वस्त्रों का दान करें। साथ ही कुछ दक्षिणा भी दें। इस उपाय से आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। सेहत भी ठीक रहेगी।
षटतिला एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। पूजा में भगवान विष्णु को तिल से बनी चीजें जैसे गजक, तिल के लड्डू आदि का भोग लगाएं तो बहुत शुभ रहता है।