Veer Bal Diwas 2023: ‘वीर बाल दिवस’ 26 दिसंबर को, क्या हुआ था इस दिन?
Spiritual Dec 26 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:social media
Hindi
अंतिम गुरु थे गुरु गोविंद सिंह
गुरु गोविंदसिंह सिक्खों के अंतिम गुरु थे। उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। सिर्फ इतना ही नहीं उनके 4 पुत्र भी हिंदू धर्म की रक्षा में कुर्बान हो गए।
Image credits: social media
Hindi
शुरू हुई वीर बाल दिवस की परंपरा
गुरु गोविंदसिंह के 4 पुत्रों को याद कर आज भी लोगों का मन श्रद्धा से भर जाता है। उनकी याद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 से वीर बाल दिवस मनाने की परंपरा शुरू की है।
Image credits: social media
Hindi
कब है वीर बाल दिवस?
PM मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की है, क्योंकि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ही गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने हिंदू धर्म की रक्षा करते हुए प्राण त्यागे थे।
Image credits: social media
Hindi
ये बेटे हुए थे जंग में शहीद
गुरु गोविंद सिंह के 2 बड़े बेटे अजीत सिंह और जुझार सिंह चमकौर की जंग में मुगल फौज से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। ये घटना 6 दिसंबर सन 1705 की बताई जाती है।
Image credits: social media
Hindi
ये बेटे भी हुए थे शहीद
गुरु गोविंद सिंह के 2 छोटे बेटों बाबा जोरावर और फतेह सिंह को सरहिंद के नवाब वजीर खान ने 26 दिसंबर 1705 को दीवार में जिंदा चुनवा दिया था। इनकी उम्र मात्र 7 और 9 साल थी।
Image credits: social media
Hindi
माता गुजरी ने भी त्यागा शरीर
अपने 2 बच्चों को जिंदा चुनवाने की खबर सुनकर माता गुजरी ने भी अपना शरीर त्याग दिया। इस तरह दिसंबर के कुछ ही दिनों में गुरु गोविंदसिंह का पूरा परिवार शहीद हो गया।