रामलला की 3 प्रतिमा बनकर तैयार, कौन-सी मूर्ति स्थापित होगी मंदिर में?
Spiritual Dec 23 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
22 जनवरी को राम लला होंगे विराजमान
अयोध्या में हर किसी को 22 जनवरी 2024 का इंतजार है क्योंकि इसी दिन राम मंदिर में राम लला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। आगे जानिए राम लला की मूर्ति से जुड़ी खास बातें…
Image credits: adobe stock
Hindi
राम लला की 3 मूर्ति तैयार
अयोध्या राम मंदिर में स्थापित करने के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा अलग-अलग कलाकारों से राम लला की 3 प्रतिमाएं बनवाई जा रही हैं। इन सभी की ऊंचाई 5.5 फीट की रहेगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
ये है तीनों प्रतिमाओं की विशेषता
राम लला की 3 प्रतिमाओं में से एक श्याम रंग की है, दूसरी प्रतिमा गहरे काले शालिग्राम शिला से बनाई गई है, वहीं तीसरी प्रतिमा को सफेद पत्थर को तराशकर बनाया गया है।
Image credits: adobe stock
Hindi
कौन-सी प्रतिमा होगी स्थापित?
राम लला की इन तीनों प्रतिमाओं में से कौन-सी प्रतिमा मंदिर में स्थापित होगी, इसका निर्णय 29 दिसंबर 2023 को राम मंदिर का ट्रस्ट तय करेगा।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रतिमा में दिखेंगे 16 गुण
मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि राम लला की प्रतिमा का निर्माण इस तरह करवाया गया है कि उसमें वो 16 गुण नजर आएंगे, जिसके कारण श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है
Image credits: adobe stock
Hindi
दूसरे तल पर बनेगा राम दरबार
राम लला की ये प्रतिमा मंदिर के दूसरे तल पर स्थापित होगी। यहीं राम दरबार बनाया जाएगा, जिसमें मां जानकी, लक्ष्मण और हनुमानजी की प्रतिमाएं भी होंगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
नागर शैली में बना राम मंदिर
राम मंदिर का निर्णाण नागर शैली में किया गया है। मंदिर के गर्भगृह से बाहर निकलते ही गणपति और हनुमानजी की मूर्ति होगी, मंदिर के सामने गरुड़जी जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी।