अयोध्या में हर किसी को 22 जनवरी 2024 का इंतजार है क्योंकि इसी दिन राम मंदिर में राम लला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। आगे जानिए राम लला की मूर्ति से जुड़ी खास बातें…
अयोध्या राम मंदिर में स्थापित करने के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा अलग-अलग कलाकारों से राम लला की 3 प्रतिमाएं बनवाई जा रही हैं। इन सभी की ऊंचाई 5.5 फीट की रहेगी।
राम लला की 3 प्रतिमाओं में से एक श्याम रंग की है, दूसरी प्रतिमा गहरे काले शालिग्राम शिला से बनाई गई है, वहीं तीसरी प्रतिमा को सफेद पत्थर को तराशकर बनाया गया है।
राम लला की इन तीनों प्रतिमाओं में से कौन-सी प्रतिमा मंदिर में स्थापित होगी, इसका निर्णय 29 दिसंबर 2023 को राम मंदिर का ट्रस्ट तय करेगा।
मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि राम लला की प्रतिमा का निर्माण इस तरह करवाया गया है कि उसमें वो 16 गुण नजर आएंगे, जिसके कारण श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है
राम लला की ये प्रतिमा मंदिर के दूसरे तल पर स्थापित होगी। यहीं राम दरबार बनाया जाएगा, जिसमें मां जानकी, लक्ष्मण और हनुमानजी की प्रतिमाएं भी होंगी।
राम मंदिर का निर्णाण नागर शैली में किया गया है। मंदिर के गर्भगृह से बाहर निकलते ही गणपति और हनुमानजी की मूर्ति होगी, मंदिर के सामने गरुड़जी जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी।