23 दिसंबर को खुलेगा वृंदावन के मंदिर का खास दरवाजा, जानें रोचक बातें
Spiritual Dec 22 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:social media
Hindi
खास है वृंदावन का रंगनाथ मंदिर
वृंदावन का रंगनाथ मंदिर काफी खास है। ये मंदिर दक्षिण शैली में बना है और यहां दक्षिण भारत से जुड़ी धार्मिक परंपराओं से ही पूजा की जाती है। आगे जानें इस मंदिर से जुड़ी खास परंपरा…
Image credits: social media
Hindi
साल में एक बार खुलता है वैकुंठ द्वार
वैसे तो वृंदावन का रंगनाथ मंदिर पूरे साल भक्तों के लिए खुला रहता है, लेकिन इस मंदिर का वैकुंठ द्वार साल में सिर्फ एक बार वैकुंठ एकादशी पर खुलता है। इसे मोक्षदा एकादशी भी कहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
21 दिन तक मनाते हैं वैकुंठ उत्सव
रंगनाथ मंदिर में दक्षिण भारत परंपरा के अनुसार 21 दिनों तक वैकुंठ उत्सव मनाया जाता है। उत्सव के दौरान 11 वें दिन वैकुंठ द्वार खोला जाता है, जिसे देखने भारी संख्या में भक्त आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
23 दिसंबर को खुलेगा वैकुंठ द्वार
इस बार 23 दिसंबर, शनिवार को मोक्षदा एकादशी पर रंगनाथ मंदिर का वैकुंठ द्वार खोला जाएगा। सबसे पहले वैदिक मंत्रोच्चार किया जाएगा व अन्य परंपराएं भी निभाई जाएंगीं।
Image credits: social media
Hindi
ये है परंपरा
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा को पालकी में बैठाकर वैकुंठ द्वार से निकाला जाएगा। इनके साथ अन्य भक्त भी इस द्वार से होकर निकलेंगे। इस परंपरा में अनेक भक्त शामिल होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
संत आलवर से जुड़ी है कथा
मान्यता है कि संत आलवर ने भगवान विष्णु से जीवात्मा के वैकुंठ जाने का रास्ता पूछा था, तब भगवान ने उन्हें इसके बारे में बताया था। तभी से वैकुंठ एकादशी पर ये परंपरा निभाई जा रही है।