Hindi

23 दिसंबर को खुलेगा वृंदावन के मंदिर का खास दरवाजा, जानें रोचक बातें

Hindi

खास है वृंदावन का रंगनाथ मंदिर

वृंदावन का रंगनाथ मंदिर काफी खास है। ये मंदिर दक्षिण शैली में बना है और यहां दक्षिण भारत से जुड़ी धार्मिक परंपराओं से ही पूजा की जाती है। आगे जानें इस मंदिर से जुड़ी खास परंपरा…

Image credits: social media
Hindi

साल में एक बार खुलता है वैकुंठ द्वार

वैसे तो वृंदावन का रंगनाथ मंदिर पूरे साल भक्तों के लिए खुला रहता है, लेकिन इस मंदिर का वैकुंठ द्वार साल में सिर्फ एक बार वैकुंठ एकादशी पर खुलता है। इसे मोक्षदा एकादशी भी कहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

21 दिन तक मनाते हैं वैकुंठ उत्सव

रंगनाथ मंदिर में दक्षिण भारत परंपरा के अनुसार 21 दिनों तक वैकुंठ उत्सव मनाया जाता है। उत्सव के दौरान 11 वें दिन वैकुंठ द्वार खोला जाता है, जिसे देखने भारी संख्या में भक्त आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

23 दिसंबर को खुलेगा वैकुंठ द्वार

इस बार 23 दिसंबर, शनिवार को मोक्षदा एकादशी पर रंगनाथ मंदिर का वैकुंठ द्वार खोला जाएगा। सबसे पहले वैदिक मंत्रोच्चार किया जाएगा व अन्य परंपराएं भी निभाई जाएंगीं।

Image credits: social media
Hindi

ये है परंपरा

भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा को पालकी में बैठाकर वैकुंठ द्वार से निकाला जाएगा। इनके साथ अन्य भक्त भी इस द्वार से होकर निकलेंगे। इस परंपरा में अनेक भक्त शामिल होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

संत आलवर से जुड़ी है कथा

मान्यता है कि संत आलवर ने भगवान विष्णु से जीवात्मा के वैकुंठ जाने का रास्ता पूछा था, तब भगवान ने उन्हें इसके बारे में बताया था। तभी से वैकुंठ एकादशी पर ये परंपरा निभाई जा रही है।

Image credits: social media

‘श्रीमद्भागवत पुराण’ और ‘श्रीमद्भागवत गीता’ में क्या अंतर है?

Christmas: कौन थे पहले सांता क्लॉज, ये लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं?

Christmas 2023: क्रिसमस ट्री से बढ़ाएं गुड लक, अपनाएं ये 5 टिप्स

चाहते हैं सोई किस्मत जगाना तो Mokshada Ekadashi 2023 पर करें ये 5 उपाय