Spiritual

Christmas: कौन थे पहले सांता क्लॉज, ये लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं?

Image credits: Getty

जानें सांता क्लॉज से जुड़ी रोचक बातें

क्रिसमस से जुड़ी कईं परंपराएं हैं, सांता क्लॉज भी इनमें से एक है। सांता क्लॉज कौन था और ये परंपरा कैसे शुरू हुई, ये कम ही लोग जानते हैं। आगे जानिए सांता क्लॉज से जुड़ी खास बातें…

Image credits: Getty

कौन थे पहला सांता क्लॉज? (Who was the first Santa Claus?)

संत निकोलस को पहला सांता क्लॉज माना जाता है। इनका नाम जीसस की मृत्यु के 280 साल हुआ था। ये ईसाई धर्म के पादरी और बाद में बिशप बने। वे अक्सर जरूरतमंदों की मदद करते थे।

Image credits: Getty

रात में करते थे लोगों की मदद

संत निकोलस रात को रूप बदलकर लोगों की मदद करते थे। संत निकोलस और जीसस के जन्म का सीधा संबंध नहीं रहा है फिर भी आज के समय में सांता क्लॉज क्रिसमस का अहम हिस्सा है।

Image credits: Getty

लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता?

सांता क्लॉज लाल कपड़े ही पहनते हैं, इसके पीछे का कारण है कि ये रंग खुशी और प्यार का प्रतीक है। ये अपनेपन को दर्शाता है। यही कारण है कि सांता क्लॉज हमेशा लाल कपड़े ही पहनते हैं।

Image credits: Getty

सांता क्यों करते हैं हो..हो..हो?

सांता क्लॉज को अनेक फिल्मों और वीडियोज में हो…हो…हो…करते दर्शया जाता है। इसका का मतलब है कि सांता खुश हैं और इसलिए वे हंसकर अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं।

Image credits: Getty

सांता क्लॉज से जुड़ी खास बातें

संत निकोलस की मृत्यु के बाद लोगो में सांता को लेकर कई तरह की बातें की जाने लगी, जैसे सांता का घर उत्तरी ध्रुव पर है और वे उड़ने वाले रेनडियर्स की गाड़ी पर सवार होकर चलते हैं।

Image credits: Getty