Hindi

राम मंदिर में विराजित होंगी सोने-चांदी की चरण पादुका, आप भी करें दर्शन

Hindi

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी 2024 को एक भव्य कार्यक्रम के दौरान अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस आयोजन में पीएम मोदी सहित कईं बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

चरण पादुकाएं होंगी विराजित

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर परिसर में ही प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लाल की चरण पादुकाएं भी विराजित की जाएंगी। ये पादुकाएं 19 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

चरण पादुकाओं का देश भ्रमण

अयोध्या राम मंदिर में विराजित होने वाली राम लला की चरण पादुकाओं को देशभर में घुमाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके दर्शन कर सकें।

Image credits: Getty
Hindi

सोने-चांदी से बनी है चरण पादुका

रामलला की ये चरण पादुकाएं एक किलो सोने और सात किलो चांदी से बनाई गई हैं। यानी इन चरण पादुकाओं की कीमत लाखों में है।

Image credits: social media
Hindi

इन्होंने बनाई है चरण पादुका

इन चरण पादुकाओं को हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने बनाया है। श्रीचल्ला इन पादुकाओं को हाथ में लेकर अयोध्या में बन रहे मंदिर की 41 दिन की परिक्रमा भी कर चुके हैं।

Image credits: Getty

खास है अयोध्या ‘राम रसोई’ की थाली, कौन-कौन से पकवान होते हैं इसमें?

कहां बना 7 मंजिला स्वर्वेद महामंदिर, जिसका PM मोदी ने किया उद्घाटन?

अयोध्या में राम लला को कौन-से खास ‘चावल’ का भोग लगाते हैं?

कहां से आता है अयोध्या राम मंदिर की अखंड ज्योति के लिए ‘स्पेशल घी’?