Spiritual

अयोध्या में राम लला को कौन-से खास ‘चावल’ का भोग लगाते हैं?

Image credits: adobe stock

महावीर मंदिर लगाता है भोग

अयोध्या में वर्तमान स्थान पर विराजित राम लला को रोज बिहार के महावीर मंदिर की ओर से नियम अनुसार भोग लगाया जाता है। ये परंपरा नवनिर्मित मंदिर में भी जारी रहेगी।

Image credits: adobe stock

राम लला को लगता है खास भोग

महावीर मंदिर समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के अनुसार, अयोध्या में राम लला को रोज कई तरह के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है। ये भोग बहुत ही शुद्ध रूप से तैयार किया जाता है।

Image credits: Getty

गोविंद भोग चावल का लगता है भोग

राम लला के भोग में चावल विशेष रूप से बनाए जाते हैं। इन चावलों की पैदावार बिहार के कैमूर जिले के मोकरी नामक स्थान पर होती है। इस चावल को गोविंद भोग के नाम से जाना जाता है।

Image credits: Getty

क्यों खास है ये चावल?

इस चावल की बुआई पहाड़ियों पर होती है। यहां बारिश का पानी औषधियों के संपर्क में होते हुए खेतों में पहुंचता है। इससे मिट्टी मुलायम हो जाती है और चावल की क्वालिटी भी बेहतर हो जाती है।

Image credits: Getty

खूशबूदार होता है ये चावल

अपनी खास क्वालिटी के कारण ये चावल फटता नहीं है, साथ ही इसमें खास महक भी आ जाती है। यही चावल बिहार से अयोध्या आता है तो इसी चावल से भगवान श्रीराम को हर दिन भोग लगता है।

Image credits: Getty