कहां से आता है अयोध्या राम मंदिर की अखंड ज्योति के लिए ‘स्पेशल घी’?
Spiritual Dec 18 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
राम मंदिर में जल रही है अखंड ज्योति
अयोध्या राम मंदिर के पक्ष में कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही मंदिर में अखंड ज्योति जल रही है। राम मंदिर में अखंड ज्योति कौन जलाता है, कौन-से घी का उपयोग होता है, आगे जानिए…
Image credits: pinterest
Hindi
यहां से मंगवाते हैं घी
अयोध्या राम मंदिर में बिहार के महावीर मंदिर की ओर से अखंड ज्योति जलाई जाती है। इस अखंड ज्योति को जलाने के लिए देसी गाय का घी खास तौर पर कर्नाटक से मंगवाया जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
स्टैंड भी हैं खास
महावीर मंदिर की ओर से राम मंदिर में ज्योति जलाने के लिए चेन्नई से 2 खास स्टैंड बनवाएं गए हैं। इन्हीं स्टैंड्स पर अखंड ज्योति जलाई जाती है। इन स्टैंड्स पर सोने की परत चढ़ाई गई है।
Image credits: adobe stock
Hindi
नए मंदिर में भी यही स्टैंड
नवनिर्मित राम मंदिर में अखंड ज्योति जलाने के लिए इन्हीं स्टैंड का उपयोग होगा। ये दीपक स्टैंड्स राम मंदिर के बाहर लगाए जाएंगे। जिससे इनकी चमक काफी दूर तक जाएगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
5 साल का घी एडवांस में
राम मंदिर पर फैसला आने के बाद महावीर मंदिर की ओर से राम मंदिर में अखंड ज्योति जलाने के लिए 5 साल तक के लिए घी भेजा गया था। एक दिन में एक स्टैंड में करीब 1 किलो घी लगता है।
Image credits: Getty
Hindi
फिर भेजा जाएगा घी
महावीर मंदिर समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के अनुसार, शुरूआत में 75 टीन गाय के देशी घी के राम लला मंदिर में अखंड ज्योति के लिए भेजे गए थे। डिमांड आते ही फिर से घी भेजा जाएगा।