अयोध्या राम मंदिर के पक्ष में कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही मंदिर में अखंड ज्योति जल रही है। राम मंदिर में अखंड ज्योति कौन जलाता है, कौन-से घी का उपयोग होता है, आगे जानिए…
अयोध्या राम मंदिर में बिहार के महावीर मंदिर की ओर से अखंड ज्योति जलाई जाती है। इस अखंड ज्योति को जलाने के लिए देसी गाय का घी खास तौर पर कर्नाटक से मंगवाया जाता है।
महावीर मंदिर की ओर से राम मंदिर में ज्योति जलाने के लिए चेन्नई से 2 खास स्टैंड बनवाएं गए हैं। इन्हीं स्टैंड्स पर अखंड ज्योति जलाई जाती है। इन स्टैंड्स पर सोने की परत चढ़ाई गई है।
नवनिर्मित राम मंदिर में अखंड ज्योति जलाने के लिए इन्हीं स्टैंड का उपयोग होगा। ये दीपक स्टैंड्स राम मंदिर के बाहर लगाए जाएंगे। जिससे इनकी चमक काफी दूर तक जाएगी।
राम मंदिर पर फैसला आने के बाद महावीर मंदिर की ओर से राम मंदिर में अखंड ज्योति जलाने के लिए 5 साल तक के लिए घी भेजा गया था। एक दिन में एक स्टैंड में करीब 1 किलो घी लगता है।
महावीर मंदिर समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के अनुसार, शुरूआत में 75 टीन गाय के देशी घी के राम लला मंदिर में अखंड ज्योति के लिए भेजे गए थे। डिमांड आते ही फिर से घी भेजा जाएगा।