Spiritual

कहां से आता है अयोध्या राम मंदिर की अखंड ज्योति के लिए ‘स्पेशल घी’?

Image credits: Getty

राम मंदिर में जल रही है अखंड ज्योति

अयोध्या राम मंदिर के पक्ष में कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही मंदिर में अखंड ज्योति जल रही है। राम मंदिर में अखंड ज्योति कौन जलाता है, कौन-से घी का उपयोग होता है, आगे जानिए…

Image credits: pinterest

यहां से मंगवाते हैं घी

अयोध्या राम मंदिर में बिहार के महावीर मंदिर की ओर से अखंड ज्योति जलाई जाती है। इस अखंड ज्योति को जलाने के लिए देसी गाय का घी खास तौर पर कर्नाटक से मंगवाया जाता है।

Image credits: Getty

स्टैंड भी हैं खास

महावीर मंदिर की ओर से राम मंदिर में ज्योति जलाने के लिए चेन्नई से 2 खास स्टैंड बनवाएं गए हैं। इन्हीं स्टैंड्स पर अखंड ज्योति जलाई जाती है। इन स्टैंड्स पर सोने की परत चढ़ाई गई है।

Image credits: adobe stock

नए मंदिर में भी यही स्टैंड

नवनिर्मित राम मंदिर में अखंड ज्योति जलाने के लिए इन्हीं स्टैंड का उपयोग होगा। ये दीपक स्टैंड्स राम मंदिर के बाहर लगाए जाएंगे। जिससे इनकी चमक काफी दूर तक जाएगी।

Image credits: adobe stock

5 साल का घी एडवांस में

राम मंदिर पर फैसला आने के बाद महावीर मंदिर की ओर से राम मंदिर में अखंड ज्योति जलाने के लिए 5 साल तक के लिए घी भेजा गया था। एक दिन में एक स्टैंड में करीब 1 किलो घी लगता है।

Image credits: Getty

फिर भेजा जाएगा घी

महावीर मंदिर समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के अनुसार, शुरूआत में 75 टीन गाय के देशी घी के राम लला मंदिर में अखंड ज्योति के लिए भेजे गए थे। डिमांड आते ही फिर से घी भेजा जाएगा।

Image credits: Getty