खर मास 16 दिसंबर से 14 जनवरी 2024 तक रहेगा। ये समय धन लाभ के उपाय करने के लिए खास माना गया है। आगे जानिए खर मास में धन लाभ के लिए कौन-से उपाय करें…
खर मास में दान करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि खर मास में जो भी वस्तु दान की जाए वह कईं गुना होकर मिलती है। इसलिए धन का दान खर मास में करें।
खर मास के स्वामी भगवान विष्णु हैं। इस महीने में भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा करने से धन लाभ के योग बनते हैं, साथ ही घर में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।
खर मास में रोज शाम को तुलसी के समीप शुद्ध घी का दीपक लगाएं और परिक्रमा करें। इस उपाय से भी आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।
खर मास में रोज तुलसी की माला से लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें। इससे देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी और धन लाभ की कामना भी पूरी होगी।
खर मास में देवी लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र का अभिषेक केसर मिश्रित जल या दूध से करें। इससे भी धन लाभ के योग बन सकते हैं।
पीपल को साक्षात भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है। इसलिए खर मास में रोज पीपल पर जल चढ़ाएं और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।
शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन लाभ होता है। ये उपाय अगर खर मास में किया जाए तो और भी जल्दी शुभ फल प्राप्त होते हैं।