Hindi

कहां बना 7 मंजिला स्वर्वेद महामंदिर, जिसका PM मोदी ने किया उद्घाटन?

Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन किया। इस मंदिर से कईं खास बातें जुड़ी हैं। जानें स्वर्वेद मंदिर के बारे में…

Image credits: www.swarved-mahamandir.org
Hindi

7 मंजिला है ये मंदिर

उमराहा में बना स्वर्वेद मंदिर काफी खास है। ये मंदिर 3 लाख स्कवेयर फीट में फैला हुआ है और 7 मंजिला है। इसके गुंबद को 125 पंखुड़ियों वाले कमल का स्वरूप दिया गया है, जो काफी सुंदर है।

Image credits: www.swarved-mahamandir.org
Hindi

मार्बल और लाल पत्थर का इस्तेमाल

स्वर्वेद मंदिर को बनाने में मकराना के मार्बल और लाल पत्थर का इस्तेमाल किया गाय है। यहां लगाए गए मकराना मार्बल पर स्वर्वेद के 3137 छंद उकेरे गए हैं।

Image credits: google
Hindi

बगीचा भी है खास

स्वर्वेद मंदिर में एक खास बगीचा भी बनाया गया है, जिसमें औषधिय गुणों वाली जड़ी-बूटियां लगाई गई हैं। मंदिर में 101 फव्वारे भी हैं, जो इसकी सुदंरता और भी बढ़ाते हैं।

Image credits: google
Hindi

2004 में रखी गई थी आधारशिला

स्वर्वेद मंदिर की आधारशिला सद्गुरु आचार्य स्वतंत्र देव और संत परिवार विज्ञान देव ने साल 2004 में रखी थी, तभी से इसका निर्माण कार्य जारी है।

Image credits: google
Hindi

19 साल में बना मंदिर

स्वर्वेद मंदिर को बनने में लगभग 19 साल का समय लगा है। इसके निर्माण में 15 इंजीनियर और 600 कर्मचारी लगातार काम में लगे रहे, तब कहीं जाकर ये कार्य पूरा हुआ।

Image credits: google
Hindi

किसने लिखा है स्वर्वेद?

स्वर्वेद मंदिर में देवजी महाराज की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। इनका जन्म 10वीं सदी में हुआ था। इन्होंने ही स्वर्वेद की रचना की है।

Image credits: www.swarved-mahamandir.org
Hindi

20 हजार लोग बैठ सकेंगे

स्वर्वेद मंदिर दुनिया के सबसे बड़ा ध्यान केंद्र यानी मेडिटेशन सेंटर बनेगा। यहां 20 हजार लोग एक साथ बैठकर मेडिटेशन कर पाएंगे।

Image Credits: google