Sawan 2024 में कैसे करें उपवास? ध्यान रखें व्रत से जुड़ी ये 5 बातें
Spiritual Jul 22 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
कब से शुरू हो रहा सावन 2024?
सावन मास 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस महीने में उपवास की परंपरा है। अगर आप भी सावन में उपवास करते हैं तो कुछ गलतियां भूलकर भी न करें। जानें कौन-सी हैं वो गलतियां…
Image credits: Getty
Hindi
बार-बार फलाहार न करें
कुछ लोग उपवास के दौरान बार-बार फलाहार करते हैं, ये गलत है। उपवास में ऐसा करने से व्रत का पूरा फल नहीं मिलता। उपवास में नमक का सेवन दिन में 1 बार ही करना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
मानसिक व्रत भी करें
सावन में उपवास सिर्फ शारीरिक न होकर मानसिक रूप से भी रखना चाहिए। मन में गलत विचार आने से भी या क्रोध करने से भी व्रत का संपूर्ण फल नहीं मिलता। इस बात का भी ध्यान रखें।
Image credits: Getty
Hindi
ब्रह्मचर्य का पालन करें
सावन में यदि आप उपवास कर रहे हैं तो ब्रह्मचर्य का पालन शरीर के साथ साथ मन से भी करें। पत्नी से दूर रहें और कामुक विचारों से भी बचें। सात्विक रूप से सावन में उपवास करें।
Image credits: Getty
Hindi
कम से कम बोलें
उपवास के दौरान जितना कम हो सके सिर्फ उतनी ही बातें करें। इधर-उधर की बातें या किसी बुराई, चुगली आदि न करें। ये भी उपवास के महत्वपूर्ण नियमों में से एक है। इसका ध्यान रखें।
Image credits: adobe stock
Hindi
दिनचर्या में भी परिवर्तन करें
सावन में उपवास के दौरान ज्यादा देर न सोएं। दिन में भी आराम न करें। संभव हो तो जमीन पर सोएं। अगर एक समय भोजन करें तो वह सात्विक होना चाहिए। इन नियमों का भी पालन करें।