राजस्थान में भी करवा चौथ का व्रत महिलाएं बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति से करती हैं। इस बार ये व्रत 1 नवंबर, बुधवार को है। आगे जानिए राजस्थान के किस शहर में कब होगा चंद्रोदय…
जयपुर राजस्थान की राजधानी है। ये जगह घूमने-फिरने के लिए भी काफी खास मानी जाती है। करवा चौथ पर जयपुर में रात 08 बजकर 26 मिनिट पर चंद्रमा दिखाई देगा।
राजस्थान के जोधपुर में करवा चौथ का चांद 1 नवंबर, बुधवार की रात 08.26 पर, उदयपुर में 08.41 पर और कोटा में रात 08.27 पर दिखाई देगा।
राजस्थान के बीकानेर शहर में करवा चौथ का चांद रात 08.27 पर, अलवर में 08.13 पर, झूंझनूं में 08.18 पर और सीकर में रात 08.20 पर नजर आएगा।