नदी में सिक्के डालने से क्या लाभ होता है? जानें प्रेमानंद महाराज से
Spiritual Apr 26 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Facebook
Hindi
नदी में सिक्का डालना सही या गलत?
प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा ‘नदी में सिक्के डालने से क्या लाभ होता है, क्या है भारतीय परंपरा का हिस्सा है?’ भक्त की बात सुनकर जानें क्या बोले प्रेमानंद बाबा…
Image credits: Facebook
Hindi
नदी में सिक्का डालने की परंपरा नहीं
भक्त की सुनकर प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘ धर्म ग्रंथों में नदी में सिक्के डालने की कोई परंपरा नहीं बताई गई है। लोग अपनी मर्जी से ही ये करते हैं। इसका कोई लाभ नहीं है।’
Image credits: Facebook
Hindi
नदी में डालें आटे की गोलियां
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘जो लोग नदी में पैसा डालते हैं, वे यदि उस पैसे का आटा खरीदकर गोलियां बनाकर नदी में डालें तो उससे जीवों का भला होगा और उन्हें भी पुण्य मिलेगा।’
Image credits: Facebook
Hindi
उस पैसे से गाय को चारा खिलाएं
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘जो लोग नदी में पैसा डालते हैं वे यदि इस पैसे को इकट्ठा करके गाय को चारा खिला दें इससे गाय का पेट भी भरेगा और थोड़ा पुण्य उसे भी प्राप्त होगा।’
Image credits: Facebook
Hindi
नदी में पैसा डालने का कोई फायदा नहीं
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘नदी में पैसा डालने का कोई फायदा नहीं क्योंकि उस पैसे का कई सदुपयोग नहीं हो पाता। वो पैसा ऐसी ही नदी की तलहटी में पड़ा रहता है।’
Image credits: Facebook
Hindi
गरीबों की सहायता करें
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘धन का सही उपयोग गरीबों की सेवा करना है। आप पैसों को गरीबों की सेवा में जैसे भोजन, कपड़ा आदि में लगाएंगे तो इससे लाभ आप दोनों को मिलेगा।’