Hindi

नदी में सिक्के डालने से क्या लाभ होता है? जानें प्रेमानंद महाराज से

Hindi

नदी में सिक्का डालना सही या गलत?

प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा ‘नदी में सिक्के डालने से क्या लाभ होता है, क्या है भारतीय परंपरा का हिस्सा है?’ भक्त की बात सुनकर जानें क्या बोले प्रेमानंद बाबा…

Image credits: Facebook
Hindi

नदी में सिक्का डालने की परंपरा नहीं

भक्त की सुनकर प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘ धर्म ग्रंथों में नदी में सिक्के डालने की कोई परंपरा नहीं बताई गई है। लोग अपनी मर्जी से ही ये करते हैं। इसका कोई लाभ नहीं है।’

Image credits: Facebook
Hindi

नदी में डालें आटे की गोलियां

प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘जो लोग नदी में पैसा डालते हैं, वे यदि उस पैसे का आटा खरीदकर गोलियां बनाकर नदी में डालें तो उससे जीवों का भला होगा और उन्हें भी पुण्य मिलेगा।’

Image credits: Facebook
Hindi

उस पैसे से गाय को चारा खिलाएं

प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘जो लोग नदी में पैसा डालते हैं वे यदि इस पैसे को इकट्‌ठा करके गाय को चारा खिला दें इससे गाय का पेट भी भरेगा और थोड़ा पुण्य उसे भी प्राप्त होगा।’

Image credits: Facebook
Hindi

नदी में पैसा डालने का कोई फायदा नहीं

प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘नदी में पैसा डालने का कोई फायदा नहीं क्योंकि उस पैसे का कई सदुपयोग नहीं हो पाता। वो पैसा ऐसी ही नदी की तलहटी में पड़ा रहता है।’

Image credits: Facebook
Hindi

गरीबों की सहायता करें

प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘धन का सही उपयोग गरीबों की सेवा करना है। आप पैसों को गरीबों की सेवा में जैसे भोजन, कपड़ा आदि में लगाएंगे तो इससे लाभ आप दोनों को मिलेगा।’

Image credits: Facebook

अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना पड़ेगा पछताना

कौन-सी 3 बातें बेटी के लिए जीवनसाथी ढूंढते समय ध्यान रखें?

‘क्या पैसा लेकर भजन करना सही है’, जानें प्रेमानंद महाराज का जवाब?

यात्रा पर जाते समय इन 5 का दिखना होता है शुभ, मिलती है सफलता