Hindi

‘क्या विधवा महिलाएं अशुभ होती हैं?‘ सुनें शंकराचार्यजी का जवाब

Hindi

ये हैं गोवर्धन मठ के शंकराचार्य

वर्तमान समय में गोवर्धन मठ के शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी हैं। ये अपने प्रवचनों में लोगों की शंकाओ का समाधान भी करते हैं और ईश्वर मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

क्या अशुभ होती हैं विधवा महिलाएं?

स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति इनसे पूछ रहा है कि ‘क्या विधवा महिलाएं अशुभ होती हैं? जानें इस सवाल का स्वामीजी ने क्या जवाब दिया…

Image credits: facebook
Hindi

10 महाविद्याओं के बारे में जानें

शंकराचार्यजी ने कहा कि ‘10 महाविद्याओं का नाम आप सभी ने सुना होगा। जो लोग 10 महाविद्या को नहीं समझते हों वो कल्याण गीता प्रेस का शक्ति लेकर में इसे पढ़ सकते हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

देवी का विधवा स्वरूप भी है

शंकराचार्यजी ने कहा कि ‘शक्ति अंक में 10 विद्याओं का वर्णन है। इन 10 महाविद्याओं में कुंवारी कन्या भी हैं, सधवा देवी भी हैं और इसमें देवी के विधवा स्वरूप का भी वर्णन मिलता है।

Image credits: wikipedia
Hindi

मातृ शक्ति के 3 रूप हैं

शंकराचार्यजी ने कहा कि ‘इसका अर्थ ये है कि मातृ शक्ति के 3 रूप हो सकते हैं। कभी वे कुंवारी होती हैं तो कभी विवाहित हो जाती हैं और कोई देवी देवयोग से विधवा भी हो सकती हैं।’

Image credits: adobe stock
Hindi

विधवा अशुभ नहीं होती

शंकराचार्यजी ने कहा कि ‘सनातन धर्म की मातृ शक्तियों में कुंवारी, सधवा और विधवा, इन तीनों ही रूप की पूजा की जाती है तो विधवा महिलाएं अशुभ कैसे हो सकती हैं, ये गलत धारणा है।’

Image credits: adobe stock
Hindi

इसलिए शुभ कामों आने पर रोक

शंकराचार्यजी ने कहा कि ‘विधवा महिलाओं का मन विकृत न हो, इसलिए उन्हें विवाह आदि मांगलिक कामों में शामिल होने पर रोक है लेकिन वे अशुभ किसी भी स्थिति में नहीं हैं।’

Image Credits: facebook