Hindi

Akshaya Tritiya 2024 पर कौन-से 5 काम न करें? आज ही कर लें नोट

Hindi

कब है अक्षय तृतीया 2024?

अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार को है। ये तिथि बहुत ही शुभ है। इस दिन कुछ काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए, नहीं तो इसका बुरा परिणाम होता है। जानें कौन-से हैं वो 5 काम…

Image credits: adobe stock
Hindi

मांस-मदिरा का सेवन न करें

अक्षय तृतीया बहुत ही शुभ तिथि है। इस दिन भूलकर भी तामसिक चीजों जैसे मांस-मदिरा यानी शराब आदि का सेवन न करें। इससे निकट भविष्य में बुरे परिणाम मिल सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

किसी पर क्रोध न करें

अक्षय तृतीया जैसे शुभ मौके पर किसी पर भी क्रोध न करें। यदि किसी को कोई गलती हो भी जाएं तो इसे माफ कर दें। इस दिन क्रोध करने से कईं तरह के नुकसान जीवन में हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

किसी को खाली हाथ न लौटाएं

अक्षय तृतीया पर दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन यदि कोई भिक्षुक भोजन आदि की इच्छा से आपके पास आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं। उसे कुछ न कुछ जरूर दें।

Image credits: Getty
Hindi

काले रंग के कपड़े न पहनें

अक्षय तृतीया पर काले रंग के कपड़े न पहनें क्योंकि ये रंग निगेटिविटी का प्रतीक है। काले रंग के कपड़े पहनने से आपके बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं। ये गलती न करें।

Image credits: Getty
Hindi

बुरे विचार मन में न लाएं

अक्षय तृतीया जैसे शुभ मौके पर मन में किसी तरह के कोई भी बुरे विचार मन में न लाएं सिर्फ अच्छे विचार पर ही ध्यान केंद्रित करें। इससे पॉजिटिविटी बनी रहेगी और शुभ फल भी प्राप्त होंगे।

Image credits: Getty

चंचल स्वभाव की स्त्रियों पर क्यों भरोसा नहीं करना चाहिए?

रिश्वत का पैसा लेने वालों को प्रेमानंद बाबा की चेतावनी, क्या कहा?

4 मई को वरुथिनी एकादशी पर करें 5 उपाय, टल जाएंगे आने वाले संकट

जिनकी अकाल मृत्यु होती है क्या उनकी आत्मा को शांति मिलती है?