अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार को है। ये तिथि बहुत ही शुभ है। इस दिन कुछ काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए, नहीं तो इसका बुरा परिणाम होता है। जानें कौन-से हैं वो 5 काम…
अक्षय तृतीया बहुत ही शुभ तिथि है। इस दिन भूलकर भी तामसिक चीजों जैसे मांस-मदिरा यानी शराब आदि का सेवन न करें। इससे निकट भविष्य में बुरे परिणाम मिल सकते हैं।
अक्षय तृतीया जैसे शुभ मौके पर किसी पर भी क्रोध न करें। यदि किसी को कोई गलती हो भी जाएं तो इसे माफ कर दें। इस दिन क्रोध करने से कईं तरह के नुकसान जीवन में हो सकते हैं।
अक्षय तृतीया पर दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन यदि कोई भिक्षुक भोजन आदि की इच्छा से आपके पास आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं। उसे कुछ न कुछ जरूर दें।
अक्षय तृतीया पर काले रंग के कपड़े न पहनें क्योंकि ये रंग निगेटिविटी का प्रतीक है। काले रंग के कपड़े पहनने से आपके बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं। ये गलती न करें।
अक्षय तृतीया जैसे शुभ मौके पर मन में किसी तरह के कोई भी बुरे विचार मन में न लाएं सिर्फ अच्छे विचार पर ही ध्यान केंद्रित करें। इससे पॉजिटिविटी बनी रहेगी और शुभ फल भी प्राप्त होंगे।