रिश्वत का पैसा लेने वालों को प्रेमानंद बाबा की चेतावनी, क्या कहा?
Spiritual May 03 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
प्रेमानंद बाबा के वीडियो होते हैं वायरल
बाबा प्रेमानंद के प्रवचन के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। बाबा का एक वीडियो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें वे अधर्म से पैसा कमाने वालों को चेतावनी दे रहे हैं।
Image credits: facebook
Hindi
बुरे कर्मों का फल कैसे मिटेगा?
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बोल रहा है कि ‘बाबा मैं पहले रिश्वत लेता था, लेकिन आपके प्रवचन सुनकर ये काम मैंने बंद कर दिया है। पूर्व में किए गए कर्मों का फल कैसे मिटेगा?
Image credits: facebook
Hindi
पद भी जाएगा और गौरव भी
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘यदि आप राष्ट्रीय पद पर हैं और अधर्म कर रहे हैं तो आपके सुकृत यानी अच्छे कर्मों का फल नष्ट हो जाएगा, जिससे आपका पद भी जाएगा और गौरव भी जाएगा।’
Image credits: facebook
Hindi
अधर्म का पैसा किसी काम का नहीं
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘अगर कोई आपको 100 रूपया भी अधर्म के देता है तो सच्ची मानना वो सुखदायक नहीं होगा। आपको लगेगा कि ये पैसा हमारे काम आएगा, लेकिन ऐसा होगा नहीं।’
Image credits: facebook
Hindi
ऐसा काम भूलकर भी न करें
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘यदि आप अधर्म के पैसे को बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे तो वे पढ़-लिखकर भी क्रूर कर्मा यानी बुरे काम करने वाले ही बनेंगे। इसलिए ऐसा करने से बचें।’
Image credits: facebook
Hindi
ऐसे लोगों का नाश तय
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘जिन लोगों का नाश होना तय है, वे हमारी बातों को सुनकर कहेंगे कि बाबा तो ऐसे ही बोलते रहेंगे, अपन अपनी मस्ती में रहो। इसका परिणाम बाद में भुगतना पड़ेगा।’