Hindi

नाम से भी चमक सकती है किस्मत, जानें कैसा हो ‘बेबी गर्ल’ का नाम?

Hindi

मनु स्मृति में लिखी हैं ये बातें

मनु स्मृति के अनुसार, लड़कियों का नाम रखते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि ये नाम उनकी किस्मत जीवन भर चमकाता रहे। जानें क्या लिखा है मनु स्मृति में…

Image credits: Getty
Hindi

बोलने में सरल हो नाम

मनु स्मृति के अनुसार, लड़कियों का नाम ऐसा रखना चाहिए जो सरलता से बोला जा सके यानी नाम बोलने में असुविधा न हो। ऐसे नाम ही शुभ फल देने वाले माने जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बोलने में मीठा हो नाम

मनु स्मृति के अनुसार, लड़कियों के नाम व उसका अर्थ कोमल व मीठा होना चाहिए जैसे- सुमन, खुशब, प्रिया, ऋतु। ऐसे नाम ही भविष्य में किस्मत चमकाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शुभ होना चाहिए नाम का अर्थ

मनु स्मृति के अनुसार, लड़कियों का नाम ऐसा रखें जिसका अर्थ ठीक तरह से समझा जा सके जैसे- ममता, सरिता, पूजा, काजल। जिस नाम का अर्थ शुभ न हो, ऐसा नाम न रखें।

Image credits: Getty
Hindi

मन को भाने वाला हो नाम

लड़कियों का नाम शुभ और मन को प्रिय लगने वाला होना चाहिए जैसे- लक्ष्मी, जया, गौरी, गीता। लड़कियों के नाम के अंतिम अक्षर में बड़ी मात्रा होनी चाहिए, जैसे- माया, कमला, मंगला।

Image credits: Getty
Hindi

इस बात का भी रखें ध्यान

मनु स्मृति के अनुसार, लड़कियों का नाम आशीर्वाद का सूचक होना चाहिए, जैसे- दिव्या, शारदा, सुषमा, विजया। ऐसे नाम ही शुभ फल भी देते हैं और जीवन उज्जवल बनाते हैं।

Image Credits: Getty