Hindi

Astro Tips: किस दिन पैसा न दें उधार? नहीं तो चला जाएगा गुड लक भी

Hindi

किस दिन पैसा उधार देने से बचें?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सप्ताह में एक खास दिन किसी को भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए, इससे गुड लक जाता है और उधार दिए पैसे भी वापस नहीं मिलते। जानें कौन-सा है वो दिन...

Image credits: Getty
Hindi

शुक्रवार को न दें उधार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार को किसी को भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए, ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता। कहते हैं कि ऐसा करने से गुड लक यानी अच्छा समय चला जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

देवी लक्ष्मी का दिन है शुक्रवार

ज्योतिष के अनुसार, शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस दिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय किए जाते हैं। धन को भी देवी लक्ष्मी का ही रूप मानते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ये है मान्यता

मान्यता है कि शुक्रवार को यदि किसी को पैसा उधार दिया जाए तो पैसे के साथ ही देवी लक्ष्मी भी उसके साथ चली जाती है और जाते-जाते गुड लक यानी अच्छी किस्मत भी ले जाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

देवी लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज

कहते हैं कि शुक्रवार को पैसा उधार देने से देवी लक्ष्मी नाराज होकर आपका घर त्याग देती हैं और आपके घर में दरिद्रता का वास होने लगता है। इसलिए शुक्रवार को पैसा उधार न दें।

Image credits: Getty
Hindi

इस बात का रखें ध्यान

अगर आप देवी लक्ष्मी को स्थाई रूप से घर में रखना चाहते हैं तो प्रत्येक शुक्रवार को अपनी तिजोरी और गल्ले की पूजा करें और इसमें केसर से श्रीं लिखें। इससे देवी लक्ष्मी खुश होती हैं।

Image credits: Getty

क्या है प्रसाद का ‘फुल फार्म’? संत अनिरुद्धाचार्य ने बताई गुप्त बात

Mahabharat Fact: कौन थे कौरवों के 5 सेनापति? एक आज भी है जीवित

Chankya Niti: इन 3 कामों में शर्म करना यानी अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना

द्रौपदी के साथ कैसे रहते थे पांडव, युधिष्ठिर ने बनाया था कौन-सा नियम?