दिवाली के एक दिन पहले नरक चतुर्दशी आती है। इस बार ये 11 नवंबर, शनिवार को है। इसे काली चौदस भी कहते हैं। इस पर्व से कईं मान्यताएं जुड़ी हैं। आगे जानिए इससे जुड़ी मान्यताएं…
दिवाली के एक दिन यानी नरक चतुर्दशी पर बंगाल में मां काली का जन्म दिवस मनाने की परंपरा है। इसलिए इसे काली चौदस के नाम से जाना जाता है। ये बंगाल का मुख्य त्योहार है।
दिवाली से ठीक एक दिन पहले होने से इसी दिन से लोग पटाखे फोड़कर खुशी मनाने लगते हैं और एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। इसलिए इसे छोटी दिवाली भी कहा जाता है।
दिवाली के एक दिन पहले भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नाम के राक्षस का वधकर अनेक महिलाओं को उसकी कैद से मुक्त करवाया था। इसलिए इसे नरक चतुर्दशी कहा जाता है।
दक्षिण भारत के कुछ स्थानों पर नरक चतुर्दशी पर हनुमानजी का जन्म दिवस मनाने की परंपरा है। कुछ ग्रंथों में भी इसी तिथि पर हनुमानजी का जन्म होना बताया गया है।