Hindi

Pitru Paksha 2025: श्राद्ध पक्ष में न करें ये 5 काम वरना पछताएंगे

Hindi

पितृ पक्ष में कौन-से काम न करें?

इस बार पितृ पक्ष 7 से 21 सितंबर तक रहेगा। इस दौरान 5 काम भूलकर भी न करें। इससे पितृ नाराज हो सकत हैं और हमें इसका बुरा परिणाम मिल सकता है। जानें कौन-से हैं ये 5 काम…

Image credits: Getty
Hindi

ना शेविंग करें-ना नाखून काटे

पितृ पक्ष के 16 दिनों में नाखून और बाल नहीं काटना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से निकट भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

नशा करने से भी बचें

श्राद्ध पक्ष के दौरान किसी भी तरह का नाश न करें जैसे शराब आदि। अपने वंशजों को ऐसा करते देख पितरों को दुख होता है और वे नाराज भी हो सकते हैं। इसलिए इन कामों से बचें।

Image credits: Getty
Hindi

स्त्री संग करने से बचें

श्राद्ध पक्ष में ब्रह्मचर्य का पालन करना सभी के लिए जरूरी माना गया है। ब्रह्मचर्य का पालन सिर्फ शरीर ही नहीं बल्कि मन से भी करें। यानी इस तरह के विचार भी मन में नहीं आना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

किसी को भी खाली हाथ न लौटाएं

श्राद्ध पक्ष में यदि कोई भिखारी भोजन की इच्छा से आपके घर आए तो उसे खाली लौट नहीं लौटाएं। अपनी इच्छा के अनुसार उसे कुछ न कुछ जरूर दें। इससे पितरों को शांति मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

दूसरों के घर पर न करें श्राद्ध

विद्ववानों के अनुसार, श्राद्ध दूसरे के घर में नहीं करना चाहिए। ऐसा श्राद्ध हमारे पितरों को नहीं मिलता। श्राद्ध या तो अपने घर या किसी तीर्थ स्थान पर ही करने का पूरा फल मिलता है।

Image credits: Getty

Ganesh Visarjan 2025: कब करें गणेश प्रतिमा विसर्जन, 6 या 7 सितंबर?

Parivartini Ekadashi 2025 पर करें ये 5 उपाय, दूर होगा दुर्भाग्य

कब है करवा चौथ, दशहरा, दिवाली?, नोट करें 10 बड़े त्योहारों की डेट

Parivartini Ekadashi 2025: 3 या 4 सितंबर, कब है परिवर्तिनी एकादशी?