13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ 2025 शुरू हो चुका है। इस महाकुंभ में 13 अखाड़ों द्वारा लाखों नागा साधु बनाए जाएंगे। नागा दीक्षा लेने से पहले इन लोगों को खुद का पिंडदान करना पड़ेगा।
Image credits: Getty
Hindi
किसका किया जाता है पिंडदान?
हिंदू धर्म में पिंडदन उस व्यक्ति का किया जाता है जिसकी मृत्यु हो चुकी हो चुकी होती है। मान्यता है कि पिंडदान करने से मृतक की आत्मा को शांति मिलती है और मोक्ष प्राप्त होता है।
Image credits: Getty
Hindi
नागा क्यों करते हैं स्वयं का पिंडदान?
मान्यता है कि नागा साधु जीवित भले ही हों लेकिन वे वे अपने परिवार और समाज के लिए मर चुके होते हैं। पारिवारिक बंधनों से मुक्त होने के लिए नागाओं का पिंडदान करवाया जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
नागा कैसे करते हैं अपना पिंडदान?
जो व्यक्ति नागा बनता है उससे 17 पिंडदान करवाए जाते हैं, 16 अपने पूर्वजों के और 17वां खुद का। इसके बाद वह सांसारिक बंधनों से मुक्त हो जाता है और नए जीवन के साथ अखाड़े में लौटता है।
Image credits: Getty
Hindi
सनातन के रक्षक हैं नागा
नागा साधुओं को सनातन धर्म का रक्षक कहा जाता है। यानी धर्म की रक्षा के लिए वे हरदम तैयार रहते हैं और किसी भी विकट स्थिति से निपटने के लिए हथियार उठाने से भी नहीं डरते।
Image credits: Getty
Hindi
प्रयाग में बनते हैं राजराजेश्वर नागा
साधु परंपरा के अनुसार, प्रयाग में जो साधक नागा दीक्षा लेते हैं, उन्हें राजराजेश्वर कहते हैं। नागा बनने के बाद गुरु इनके कान में एक मंत्र बोलते हैं, जिसका ये जीवनभर जाप करते हैं।