महाकुंभ 2025 में स्नान से पहले कौन-से 2 काम करें? जानें शंकराचार्य से
Hindi

महाकुंभ 2025 में स्नान से पहले कौन-से 2 काम करें? जानें शंकराचार्य से

26 फरवरी तक रहेगा महाकुंभ
Hindi

26 फरवरी तक रहेगा महाकुंभ

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ चल रहा है जो 26 फरवरी तक रहेगा। इस महाकुंभ में लाखों साधु-संतों के साथ-साथ विभिन्न पीठों को शंकराचार्य भी वहां कल्पवास कर रहे हैं।

Image credits: Our own
शंकराचार्य ने बताया कुंभ स्नान का तरीका
Hindi

शंकराचार्य ने बताया कुंभ स्नान का तरीका

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदजी महाराज प्रयागराज महाकुंभ में रहकर लोगों को धर्म का ज्ञान दे रहे हैं। उन्होंने बताया महाकुंभ में स्नान से पहले क्या करें…

Image credits: Social Media
महाकुंभ का स्नान बहुत विशेष
Hindi

महाकुंभ का स्नान बहुत विशेष

शंकराचार्य के अनुसार, ‘महाकुंभ में संगम पर नहाना, शरीर पर पानी डाल लेना, ये स्नान तो हर व्यक्ति अपने घर पर रोज करता है। ये शरीर का मैल धोने वाला स्नान है।’

Image credits: Our own
Hindi

कुछ बातों का रखें ध्यान

शंकराचार्य ने कहा, ‘महाकुंभ में जो स्नान होता है वह मन का मैल धोने का है। इसलिए महाकुंभ में जो लोग स्नान करने जाएं उन्हें कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।’

Image credits: Our own
Hindi

ये करें पहला काम

शंकराचार्य ने कहा, ‘पवित्र संगम में स्नान करने से पहले व्यक्ति पहले अपने शिविर में एक बार स्नान कर ले, इससे आपका शरीर शुद्ध हो जाएगा। इसके बाद पवित्र संगम में डुबकी लगाएं।’

Image credits: Social Media
Hindi

स्नान से पहले ये संकल्प लें

शंकराचार्य ने कहा, ‘संगम में डुबकी से पहले हाथ में जल लेकर संकल्प लें ‘मैं अपने पाप धोने और पुण्यों को पाने के लिए ये स्नान कर रहा हूं।’ इसके बाद महाकुंभ स्नान का फल मिलेगा।

Image credits: Social Media

कौन-सी 4 चीजें पैसों से भी ज्यादा कीमती? जानें आचार्य चाणक्य से

सोम के बाद मंगल और बुध के बाद गुरुवार ही क्यों आता है?

प्रेमानंद महाराज से जानें ‘पत्नी बात न मानें तो क्या करें?’

चाणक्य नीति: पत्नी की ये 5 आदतें हंसते-खेलते घर को कर सकती हैं बर्बाद