उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ चल रहा है जो 26 फरवरी तक रहेगा। इस महाकुंभ में लाखों साधु-संतों के साथ-साथ विभिन्न पीठों को शंकराचार्य भी वहां कल्पवास कर रहे हैं।
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदजी महाराज प्रयागराज महाकुंभ में रहकर लोगों को धर्म का ज्ञान दे रहे हैं। उन्होंने बताया महाकुंभ में स्नान से पहले क्या करें…
शंकराचार्य के अनुसार, ‘महाकुंभ में संगम पर नहाना, शरीर पर पानी डाल लेना, ये स्नान तो हर व्यक्ति अपने घर पर रोज करता है। ये शरीर का मैल धोने वाला स्नान है।’
शंकराचार्य ने कहा, ‘महाकुंभ में जो स्नान होता है वह मन का मैल धोने का है। इसलिए महाकुंभ में जो लोग स्नान करने जाएं उन्हें कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।’
शंकराचार्य ने कहा, ‘पवित्र संगम में स्नान करने से पहले व्यक्ति पहले अपने शिविर में एक बार स्नान कर ले, इससे आपका शरीर शुद्ध हो जाएगा। इसके बाद पवित्र संगम में डुबकी लगाएं।’
शंकराचार्य ने कहा, ‘संगम में डुबकी से पहले हाथ में जल लेकर संकल्प लें ‘मैं अपने पाप धोने और पुण्यों को पाने के लिए ये स्नान कर रहा हूं।’ इसके बाद महाकुंभ स्नान का फल मिलेगा।