प्रेमानंद महाराज बातों ही बातों में लाइफ मैनेजमेंट के कईं टिप्स भी बताते हैं। बाबा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि पत्नी बात न मानें तो क्या करें…
प्रेमानंद बाबा ने कहा, ‘कुछ लोग चाहते हैं कि पत्नी हमेशा मेरी बात मानें, जैसा मैं कहूं, वैसा ही करे। पति की ये सोच बिल्कुल गलत है। क्योंकि पत्नी तुम्हारी अर्धांगिनी है, न कि नौकर।’
‘पति को अपनी पत्नी किसी भी तरह कम नहीं समझना चाहिए क्योंकि दोनों ही शरीरों में एक ही परमात्मा है। अगर पत्नी का स्वभाव थोड़ा गुस्सैल है तो उसे प्रेम से अपने अधीन करें।’
‘पति को कभी भी पत्नी से लड़ाई या विवाद नहीं करना चाहिए। उसके साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करना चाहिए और दोनों को भगवद् मार्ग पर चलते हुए गृहस्थ धर्म निभाना चाहिए।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘समझाने पर भी यदि पत्नी का व्यवहार न बदले तो जैसे हम रोगों को सहते हैं, पत्नी के व्यवहार को भी वैसे ही सहो। इसी से तुम्हारा कल्याण होगा।’