Hindi

तकिए के नीचे क्यों रखते हैं चाकू, क्या इसके पीछे भी कोई साइंस है?

Hindi

क्यों रखते हैं तकिए के नीचे चाकू?

अक्सर लोग सोते समय अपने तकिए के नीचे चाकू या अन्य कोई धारदार चीज जैसे कैंची आदि रखते हैं। छोटे बच्चों के साथ अक्सर ऐसा किया जाता है। इससे जुड़ी कईं मान्यताएं हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टोने-टोटकों में चाकू का उपयोग

हमारे समाज में बहुत सारी मान्यताएं हैं, ऐसी ही कुछ मान्यताएं चाकू व धारदार चीजों से भी जुड़ी है। कईं उपाय और टोने-टोटकों में चाकू का उपयोग विशेष रूप से किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

ये है चाकू से जुड़ी मान्यता

आपने देखा होगा कि अक्सर लोग अपने बच्चों के तकिए के नीचे चाकू रखते हैं। उनकी मान्यता होती है कि ऐसा करने से उनके बच्चों को बुरे सपने नहीं आएंगे और वे चैन से सो सकेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

मनोविज्ञान से जुड़ी है ये मान्यता

तकिए के नीचे चाकू रखने से जुड़ी मान्यता से किसी भी तरह के साइंस का कोई कनेक्शन नहीं है। ये सिर्फ एक मनोविज्ञान है जो हमें निर्भयता यानी डर से छुटकारे का अहसास दिलाता है।

Image credits: Getty
Hindi

ये है मनोवैज्ञानिक महत्व

तकिए के नीचे चाकू रखने से हमारे अंर्तमन को ये अहसास हो जाता है कि अब हमारे साथ कुछ बुरा नहीं सकता। यही विश्वास हमारा डर भी भगाता है और अच्छी नींद भी दिलाता है।

Image credits: Getty

महाकुंभ 2025 में स्नान से पहले कौन-से 2 काम करें? जानें शंकराचार्य से

कौन-सी 4 चीजें पैसों से भी ज्यादा कीमती? जानें आचार्य चाणक्य से

सोम के बाद मंगल और बुध के बाद गुरुवार ही क्यों आता है?

प्रेमानंद महाराज से जानें ‘पत्नी बात न मानें तो क्या करें?’