Hindi

किन 6 बातों पर भूलकर भी न करें घमंड, वरना…क्या बोले प्रेमानंद महाराज?

Hindi

ध्यान रखें ये बातें

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि व्यक्ति को अपने जीवन में 6 बातों पर भूलकर भी घमंड नहीं करना चाहिए, वरना बाद में पछताना पड़ता है। आगे जानें कौन-सी हैं ये 6 बातें…

Image credits: facebook
Hindi

विद्या का अभिमान न करें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, आप चाहे जितना भी पढ़ लिख लें यदि आपमें उसका अभिमान आ गया तो आपकी वो पूरी विद्या व्यर्थ है क्योंकि विद्या तो विनम्र होना सीखाती है न कि घमंड करना।

Image credits: Getty
Hindi

रूप का घमंड न करें

व्यक्ति को कभी भी अपन रूप का अभिमान नहीं करना चाहिए क्योंकि आप हमेशा सुंदर नहीं रहेंगे। वक्त के साथ-साथ आपका शरीर ढलता जाएगा और आपकी सुंदरता भी खत्म हो जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

जाति पर गर्व न करें

आदमी को कभी भी अपनी जाति पर गर्व यानी प्राउड नहीं करना चाहिए। क्योंकि जाति भगवान ने नहीं बल्कि इंसानों ने ही बनाई है। इसलिए जाति के आधार पर भेदभाव करना बिल्कुल गलत है।

Image credits: Getty
Hindi

कुल का गर्व न करें

कुल यानी आप जिस परिवार में पैदा हुए हैं, उस पर गर्व करने का हक आपको नहीं है क्योंकि ईश्वर की कृपा से ही आप ऐसे घर में पैदा हुए हैं जहां आपको यथोचित मान-सम्मान मिल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

समाज में स्टेट्स का अभिमान

अगर समाज में आपका खास स्टेट्स है यानी रुतबा है तो इसके लिए आपको ईश्वर को धन्यवाद देना चाहिए न कि इस पर अभिमान करना चाहिए, क्योंकि अभिमान आपको गलत रास्ते पर ले जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

धन का अभिमान

धन यानी पैसा भी आज है और कल नहीं है। इसलिए यदि आज आपके पास पैसा तो उसका सदुपयोग करें, गरीबों की मदद करें क्योंकि पैसा आपके साथ नहीं जाएगा, इसलिए इस पर भी गर्व न करें।

Image credits: Getty

क्या होता है मौत के बाद, आत्मा कितने दिनों तक घर में ही रहती है?

नागा साधु कैसे करते हैं खुद का ‘पिंडदान’?

AM-PM इंग्लिश के शब्द नहीं, जानें अंग्रेजों ने कैसे बनाया हमें मूर्ख?

तकिए के नीचे क्यों रखते हैं चाकू, क्या इसके पीछे भी कोई साइंस है?