Spiritual

भगवान का नाम-चित्र शरीर पर गुदवाना सही या गलत? जानें बाबा प्रेमानंद से

Image credits: facebook

हाथ पर लिखते हैं भगवान का नाम

हाथ पर भगवान का नाम लिखने की परंपरा काफी पुरानी है। अब लोग शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर भगवान के चित्र भी टैटू के रूप में बनवाने लगे हैं। जानें ये सही है या गलत…

Image credits: facebook

जब बाबा प्रेमानंद से पूछा सवाल

शरीर पर भगवान का नाम लिखने या टैटू बनवाने को लेकर जब एक व्यक्ति ने वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछा तो उन्होंने बहुत साफ-साफ शब्दों में इसके बारे में उसे बताया।

Image credits: facebook

क्या कहा बाबा प्रेमानंद ने?

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘शरीर पर भगवान का नाम गुदवाना या टैटू बनवाना बिल्कुल गलत है, इससे भगवान का अपमान होता है और जाने-अंजाने में हम भी पाप के भागी बनते हैं।’

Image credits: facebook

इसलिए न गुदवाएं भगवान का नाम

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘हम दिन भर में कईं ऐसे काम करते हैं या ऐसी अवस्थाओं से गुजरते हैं जो अपवित्र होती है। इन अवस्थाओं में भगवान का नाम-चित्र भी अपवित्र हो जाते हैं।’

Image credits: facebook

धर्म फैशन की वस्तु नहीं

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘कुछ लोग फैशन के नाम पर शरीर पर जो भगवान का नाम और चित्र बनवाते हैं वे दरअसल धर्म को जानते हीं नहीं है। धर्म का इस तरह प्रदर्शन नहीं होता।

Image credits: facebook

नाम जप से होगा कल्याण

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, अगर भगवान के प्रति आस्था प्रकट करनी हो तो पूजा और नाम जप करो, उसी से सभी का कल्याण होगा और जीवन की परेशानियां कम होंगी।

Image credits: facebook