प्रेमानंद महाराज से जानें ‘मां के पेट में बच्चा क्या-क्या सोचता है?’
Spiritual Jan 21 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Facebook
Hindi
क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने?
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘बच्चा जब मां के गर्भ में होता है तो वह कईं तरह की बातें सोचता है, उसे पूर्व जन्म की याद भी होती है।’ आगे जानें क्या बताया प्रेमानंद बाबा ने…
Image credits: Facebook
Hindi
पिछले जन्म की आती है याद
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘मां के गर्भ में बच्चा जब थोड़ा बड़ा होता है तो उसे पिछले जन्म की याद आती है। गर्भ में रहते हुए उसे बहुत कष्ट होता है क्योंकि ये जगह बहुत छोटी होती है।’
Image credits: adobe stock
Hindi
शिशु सोचता है ये बातें
मां के गर्भ में बच्चा सोचता है ‘हे भगवान, आप मुझे इस नरक से बाहर निकालिए। संसार में आते ही मैं आपका भजन करूंगा और फिर कभी इस गर्भ में न आऊं, ऐसे कर्म करूंगा।’
Image credits: adobe stock
Hindi
सब भूल जाता है शिशु
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘जिस तरह आसमान से साफ पानी धरती पर गिरते ही गंदा हो जाता है। उसी तरह जीव भी जन्म लेकर माया के वशीभूत हो जाता है और सबकुछ भूल जाता है।’
Image credits: adobe stock
Hindi
माया में उलझ जाता है जीव
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इस तरह गर्भ से निकलकर वो जीव फिर बढ़ा होता है, युवा होता है, विवाह करता है और संसार के भोगों को भोगते हुए फिर से मृत्यु को प्राप्त हो जाता है।’