Hindi

प्रेमानंद महाराज से जानें, ‘दान किसे दें, ब्राह्मण को या गरीब को?’

Hindi

दान किसे देना चाहिए?

प्रेमानंद महाराज से रोज भक्त अनेक सवाल पूछते हैं। एक भक्त ने पूछा कि उनसे पूछा कि दान किसे देना चाहिए- ब्राह्मण को या गरीब को? आगे जानें क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने…

Image credits: facebook
Hindi

क्या है दान का अर्थ?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘दान का मतलब समझो, दान किसको दें आवश्यकता वाले को। अगर कोई प्यासा हो तो उसे पानी पिला दो, रोगी को औषधि दे दो। भूखे को रोटी दे दो।’

Image credits: facebook
Hindi

दान देते समय ध्यान रखें ये बात

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘दान हमेशा जरूरतमंद को देना चाहिए क्योंकि सभी प्राणियों में भगवान का वास होता है। दान देते समय हमेशा पात्रता का ध्यान रखना चाहिए।

Image credits: facebook
Hindi

क्या है सच्चा दान?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यदि आपको कोई व्यक्ति सर्दी से कांपते हुए दिखे तो उसे अपनी शॉल उतारकर दे दो। ये मत देखो कि वो किसी जाति, धर्म का है। यही वास्तव में दान है।’

Image credits: facebook
Hindi

क्या है दान की परिभाषा?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘किसी निर्धन व्यक्ति को किसी वस्तु की जरूरत है, वो हमारे पास है और हम उसे दान करने में समर्थ हैं तो उसे दे देना चाहिए। यही सच्चा दान है।’

Image credits: facebook

Sawan Somvar 2024 Date: कब से शुरू होगा सावन, कब है पहला सोमवार?

‘जब कोई प्रसाद दे तो क्या करना चाहिए?’ जानें प्रेमानंद महाराज से

स्त्री हो या पुरुष, किन 8 लोगों के घर नहीं करना चाहिए भोजन?

पत्नी की कौन-सी 5 गलतियां पति कभी माफ नहीं करता?