प्रेमानंद महाराज से रोज भक्त अनेक सवाल पूछते हैं। एक भक्त ने पूछा कि उनसे पूछा कि दान किसे देना चाहिए- ब्राह्मण को या गरीब को? आगे जानें क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने…
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘दान का मतलब समझो, दान किसको दें आवश्यकता वाले को। अगर कोई प्यासा हो तो उसे पानी पिला दो, रोगी को औषधि दे दो। भूखे को रोटी दे दो।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘दान हमेशा जरूरतमंद को देना चाहिए क्योंकि सभी प्राणियों में भगवान का वास होता है। दान देते समय हमेशा पात्रता का ध्यान रखना चाहिए।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यदि आपको कोई व्यक्ति सर्दी से कांपते हुए दिखे तो उसे अपनी शॉल उतारकर दे दो। ये मत देखो कि वो किसी जाति, धर्म का है। यही वास्तव में दान है।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘किसी निर्धन व्यक्ति को किसी वस्तु की जरूरत है, वो हमारे पास है और हम उसे दान करने में समर्थ हैं तो उसे दे देना चाहिए। यही सच्चा दान है।’