Hindi

पत्नी की कौन-सी 5 गलतियां पति कभी माफ नहीं करता?

Hindi

पत्नियां ध्यान रखें ये 5 बातें

धर्म ग्रंथों में पति-पत्नी से संबंधित अनेक नियम बताए गए हैं। इन ग्रंथों में ये भी बताया गया है कि पत्नी की कौन-सी 5 गलतियां पति कभी माफ नहीं करता। जानें कौन-सी हैं ये गलतियां…

Image credits: adobe stock
Hindi

परपुरुष के साथ संबंध

जो पत्नी किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध रखती है, उसे पति कभी भी माफ नहीं करता और उससे संबंध तोड़ लेता है। पत्नी की ये 1 गलती उसके वैवाहिक जीवन को बर्बाद कर देती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

गुप्त बातें किसी को बताना

पत्नी यदि किसी को घर-परिवार की गुप्त बातें बताती हैं तो ये गलती भी पति को नापसंद होती है क्योंकि इससे परिवार की मान प्रतिष्ठा को ठेस लगती है। पत्नी को ये गलती भी नहीं करना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

दुश्मनों के साथ संबंध रखना

यदि पति की किसी से दुश्मनी या विवाद है तो पत्नी को उन लोगों से संबंध नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना वैवाहिक जीवन पर बुरा असर डाल सकता है। पत्नियां इस बात का ध्यान रखें।

Image credits: adobe stock
Hindi

देर रात तक घर से बाहर रहना

यदि पत्नी बिना किसी कारण देर रात तक घर से बाहर रहती है तो ये बात भी पति को बहुत बुरी लगती है। अगर कभी ऐसी स्थिति बने तो पत्नी को पति को इस बारे में अवगत करा देना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

किसी दूसरे के घर में बेवजह आना-जाना

यदि पत्नी बिना वजह किसी के घर में बार-बार आती-जाती है तो भी पत्नी की गलती है, जिसे पति बर्दाश्त नहीं करता। पत्नी की ये छोटी सी गलती बड़ा विवाद पैदा कर सकती है।

Image credits: adobe stock

‘क्या धर्म लोगों को लड़वाता है’ जरूर सुनें प्रेमानंद बाबा ने क्या कहा?

योग्य संतान के लिए गर्भवती महिलाओं को क्या उपाय करने चाहिए?

Guru Purnima 2024: 20 या 21 जुलाई, कब है गुरु पूर्णिमा? जानें सही डेट

वृंदावन में जेब कट जाए या चोट लग जाए तो इसे क्या समझें?