वृंदावन में जेब कट जाए या चोट लग जाए तो इसे क्या समझें?
Spiritual Jun 21 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
वायरल हो रहा ये वीडियो
वृंदावन के संत प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बता रहे हैं कि यदि ‘वृंदावन में आपके साथ कुछ अशुभ हो जाए तो इसे क्या समझें? जानें क्या है इस वीडियो में…
Image credits: facebook
Hindi
समझें संकट टल गया
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘यदि आप बहुत श्रद्धा से वृंदावन आएं और आपके हाथ-पैर में कुछ लग जाए या कोई हानि हो जाए, तो ये समझें कि आपका कोई संकट छोटे में निपट रहा है।’
Image credits: facebook
Hindi
हर स्थिति में राधे-राधे बोलो
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘वृंदावन आकर लाभ हो जाए तो जय श्री राधे बोलो और हानि हो तो भी जय श्री राधे बोलो। ये मत सोचो कि धाम आया था तो मेरी जेब कट गई-या नुकसान हो गया।’
Image credits: facebook
Hindi
दोष दर्शन न करें
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘अगर ऐसा किसी के साथ हो जाए तो क्षोभ यानी दुख न करें और इसमें किसी तरह का दोष दर्शन न करें। ऐसा सोचें कि कोई बहुत बड़ा संकट इतने में ही टल गया।’
Image credits: facebook
Hindi
भगवान किसी का बुरा नहीं करते
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘यदि आपकी किसी इच्छा को सीधे बाधा पहुंचती है तो समझना भगवान ने आपके लिए कुछ और अच्छा सोच रखा है। भगवान किसी का बुरा नहीं करते।’