‘भगवान हैं या नहीं’, जानिए क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने?
Spiritual Jun 20 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
भक्त ने पूछा अजीब सवाल
प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है कि ‘भगवान हैं, इसका क्या प्रमाण है? आगे जानें क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने…
Image credits: facebook
Hindi
प्रेमानंद महाराज ने दिया जवाब
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘पिता के होने का प्रमाण कौन दे सकता है? असली पिता कौन है, ये केवल मां जानती है। भगवान हैं कि नहीं इसका प्रमाण सद्गुरु देव रूपी मां से मिलता है।’
Image credits: facebook
Hindi
साधना से मिलता है भगवान का प्रमाण
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘कृति है तो रचनाकार है, पुत्र है तो पिता है, सृष्टि है तो उसका मालिक है। भगवान का प्रमाण चाहिए तो साधना करो। इसी के जरिए भगवान का अनुभव संभव है।’
Image credits: facebook
Hindi
कैसे मिलें भगवान से?
प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘भगवान का अनुभव करना है तो आहार शुद्ध कीजिए। नाप जप कीजिए और असहाय की सहायता कीजिए। इसके बाद ही आपको प्रभु का अनुभव हो सकता है।’
Image credits: facebook
Hindi
कैसे जानें ईश्वर को?
प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘कुछ लोग राष्ट्रपति के बारे में नहीं जानते क्योंकि वे अनपढ़ या अज्ञानी हैं। उसी तरह जो साधना नहीं करते वे ईश्वर को नहीं जान पाते, इसके लिए साधना जरूरी है।