Spiritual

‘क्या धर्म लोगों को लड़वाता है’ जरूर सुनें प्रेमानंद बाबा ने क्या कहा?

Image credits: facebook

धर्म पर क्या कहा बाबा ने?

प्रेमानंद बाबा अपने भक्तों को धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे धर्म के बारे में बता रहे हैं। जानें क्या है वीडियो में…

Image credits: facebook

धर्म राजनीति नहीं है

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘धर्म कोई पॉलिटिक्स यानी राजनीति नहीं है। जो लोग धर्म का बहाना लेकर लड़ाई का भाव रखते हैं वे अधर्मी हैं।इस बात का हम खंडन करते हैं कि धर्म लड़वाता है।’

Image credits: facebook

किसी धर्म में हिंसा का स्थान नहीं

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘हमें उस धर्म के बारे में बताया जाए तो लड़ाई का हिंसा करवाने की बात करता है। हमारे यहां जितने भी धर्म है, सभी का वर्णन प्रेम से किया गया है।’

Image credits: facebook

क्या सीखाता है हमारा धर्म?

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘गाली देने वाले को भी प्रणाम करो, हमारा धर्म कहता है। निंदा करने वाले पर भी भगवान की कृपा हो, उसकी बुद्धि शुद्ध हो। हमारा धर्म ये सीखाता है।’

Image credits: facebook

ऐसे लोगों से बचकर रहें

प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘धर्म किसी को लड़ना सिखाए, ऐसा तो मेरी समझ में नहीं आता। जो धर्म को नहीं जानते वे दूसरों को कष्ट देते हैं, इसलिए उनसे सदैव बचकर रहना चाहिए।’

Image credits: facebook