शिवजी की भक्ति का महीना श्रावण जिसे सावन भी कहते हैं, कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है। इस महीने के सोमवार बहुत खास होते हैं। जानें कब है सावन 2024 का पहला सोमवार…
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के बाद सावन मास की शुरूआत होती है। इस बार आषाढ़ मास का अंतिम दिन 21 जुलाई, रविवार को रहेगा। इस दिन गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा।
आषाढ़ पूर्णिमा के अगले दिन से यानी 22 जुलाई से भगवान शिव की भक्ति का महीना श्रावण (सावन) शुरू होगा। श्रावण का अर्थ है सुनना, इसलिए इस महीने में महादेव की महिमा सुननी चाहिए।
सावन का पहला पहला 22 जुलाई को रहेगा यानी इस बार सावन की शुरूआत सोमवार से ही होगी। ऐसा संयोग बहुत कम बार बनता है जब सावन के पहले ही दिन सोमवार होता है।
ज्योतिषियों के अनुसार, आमतौर पर सावन में 4 सोमवार होते हैं, लेकिन इस बार सावन 2024 में 5 सोमवार का संयोग बन रहा है। सावन का पहले और अंतिम दिन सोमवार ही रहेगा।