Hindi

Sawan Somvar 2024 Date: कब से शुरू होगा सावन, कब है पहला सोमवार?

Hindi

शिवजी की भक्ति का महीना है सावन

शिवजी की भक्ति का महीना श्रावण जिसे सावन भी कहते हैं, कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है। इस महीने के सोमवार बहुत खास होते हैं। जानें कब है सावन 2024 का पहला सोमवार…

Image credits: freepik@starline
Hindi

कब है आषाढ़ का अंतिम दिन?

पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के बाद सावन मास की शुरूआत होती है। इस बार आषाढ़ मास का अंतिम दिन 21 जुलाई, रविवार को रहेगा। इस दिन गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा।

Image credits: freepik@starline
Hindi

कब से शुरू होगा सावन 2024?

आषाढ़ पूर्णिमा के अगले दिन से यानी 22 जुलाई से भगवान शिव की भक्ति का महीना श्रावण (सावन) शुरू होगा। श्रावण का अर्थ है सुनना, इसलिए इस महीने में महादेव की महिमा सुननी चाहिए।

Image credits: freepik@starline
Hindi

कब है सावन 2024 का पहला सोमवार?

सावन का पहला पहला 22 जुलाई को रहेगा यानी इस बार सावन की शुरूआत सोमवार से ही होगी। ऐसा संयोग बहुत कम बार बनता है जब सावन के पहले ही दिन सोमवार होता है।

Image credits: freepik@starline
Hindi

इस बार 5 सोमवार का संयोग

ज्योतिषियों के अनुसार, आमतौर पर सावन में 4 सोमवार होते हैं, लेकिन इस बार सावन 2024 में 5 सोमवार का संयोग बन रहा है। सावन का पहले और अंतिम दिन सोमवार ही रहेगा।

Image Credits: freepik@starline