अयोध्या राम मंदिर में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म ध्वज की स्थापना करेंगे। ये ध्वज बहुत ही खास कपड़े से तैयार किया गया है। जानें धर्म ध्वज से जुड़ी खास और रोचक बातें…
राम मंदिर में स्थापित होने वाला धर्म ध्वज नायलॉन पैराशूट फैब्रिक से बनाया गया है, जो काफी मजबूत और हल्का होता है। ये फैब्रिक धूप, बारिश और तेज हवाओं में लंबे समय तक टिका रहता है।
राम मंदिर पर लगने वाले इस ध्वज पर सिंथेटिक केमिकल की 2 लेयर भी लगाई गई है, जिससे इस पर मौसम का कम से कम असर हो और ये लंबे समय तक सुरक्षित रहे।
Image credits: Getty
Hindi
कहां बना है ये धर्म ध्वज?
यह ध्वज अहमदाबाद के कारीगरों ने तैयार किया है। इसका वजन लगभग ढाई किलो के लगभग है। ये 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा होगा, जिससे ये 4 किलोमीटर दूर से भी दिखाई देगा।
इस धर्म को फहराने के लिए जिस रस्सी का इस्तेमाल किया जाएगा, वह भी बहुत खास होगी। ये रस्सी कानपुर से आएगी, जो स्टेनलेस स्टील कोर और सिंथेटिक नायलॉन फाइबर से बनी होगी।
राम मंदिर पर लगने वाला ध्वज केसरिया रंग का होगा। इस पर सूर्य और ऊं के अलावा कोविदार वृक्ष का चिह्न भी होगा। कोविदार कभी अयोध्या का राज वृक्ष हुआ करता था।