Hindi

किस कपड़े से बना है राम मंदिर पर लगने वाला ध्वज, कितना है वजन?

Hindi

कब होगा राम मंदिर में ध्वजारोहण?

अयोध्या राम मंदिर में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म ध्वज की स्थापना करेंगे। ये ध्वज बहुत ही खास कपड़े से तैयार किया गया है। जानें धर्म ध्वज से जुड़ी खास और रोचक बातें…

Image credits: X@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Hindi

किस कपड़े से बना है धर्म ध्वज?

राम मंदिर में स्थापित होने वाला धर्म ध्वज नायलॉन पैराशूट फैब्रिक से बनाया गया है, जो काफी मजबूत और हल्का होता है। ये फैब्रिक धूप, बारिश और तेज हवाओं में लंबे समय तक टिका रहता है।

Image credits: X@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Hindi

लंबे समय तक रहेगा सुरक्षित

राम मंदिर पर लगने वाले इस ध्वज पर सिंथेटिक केमिकल की 2 लेयर भी लगाई गई है, जिससे इस पर मौसम का कम से कम असर हो और ये लंबे समय तक सुरक्षित रहे।

Image credits: Getty
Hindi

कहां बना है ये धर्म ध्वज?

यह ध्वज अहमदाबाद के कारीगरों ने तैयार किया है। इसका वजन लगभग ढाई किलो के लगभग है। ये 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा होगा, जिससे ये 4 किलोमीटर दूर से भी दिखाई देगा।

Image credits: X@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Hindi

रस्सी भी होगी बहुत खास

इस धर्म को फहराने के लिए जिस रस्सी का इस्तेमाल किया जाएगा, वह भी बहुत खास होगी। ये रस्सी कानपुर से आएगी, जो स्टेनलेस स्टील कोर और सिंथेटिक नायलॉन फाइबर से बनी होगी।

Image credits: X@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Hindi

ध्वज पर कौन-से 3 चिह्न होंगे?

राम मंदिर पर लगने वाला ध्वज केसरिया रंग का होगा। इस पर सूर्य और ऊं के अलावा कोविदार वृक्ष का चिह्न भी होगा। कोविदार कभी अयोध्या का राज वृक्ष हुआ करता था।

Image credits: Getty

Ram Mandir Flag: अयोध्या राम मंदिर के ध्वज पर कौन-से 3 चिह्न होंगे?

कितना लंबा-चौड़ा और वजनदार है अयोध्या राम मंदिर पर लगने वाला ध्वज?

Amawasya Upay: पितृ दोष शांति के लिए 19 नवंबर को करें ये 5 उपाय

Masik Shivratri के ये 5 उपाय चमका सकते हैं किस्मत, इन्हें रात में करें