अयोध्या के राम मंदिर में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म ध्वज की स्थापना करेंगे। ये ध्वज बहुत ही खास होगा। इस पर 3 खास चिह्न भी होंगे। जानें कौन-से हैं ये 3 चिह्न…
राम मंदिर के ध्वज का रंग केसरिया होगा। इस पर सूर्यदेव का चिह्न अंकित होगा। भगवान श्रीराम का जन्म सूर्यवंश में हुआ था, इसलिए ध्वज पर सूर्यदेव का चिह्न लिया गया है।
Image credits: Getty
Hindi
सनातन धर्म का प्रतीक है ऊं
राम मंदिर के ध्वज पर सूर्यदेव के चिह्न के बीच में ऊं लिखा होगा जो महादेव से संबंधित है। ऊं को सनातन धर्म का सबसे प्रमुख प्रतीक भी माना जाता है। इसलिए इसे ध्वज भी लिया गया है।
Image credits: Getty
Hindi
अयोध्या का राजवृक्ष था कोविदार
राम मंदिर के ध्वज पर कोविदार वृक्ष का भी चिह्न होगा। ये वृक्ष कभी अयोध्या के राज ध्वज का हिस्सा हुआ करता था। हरिवंश पुराण और वाल्मीकि रामायण में भी इसका वर्णन मिलता है।
Image credits: Getty
Hindi
कितनी ऊंचाई पर स्थापित होगा धर्म ध्वज?
अयोध्या राम मंदिर का शिखर लगभग 161 फीट ऊंचा है। इसके ऊपर 42 फीट का एक बड़ा स्तंभ लगाया गया है। इसी स्तंभ के ऊपर धर्म ध्वज की स्थापना की जाएगी।
Image credits: Getty
Hindi
कितनी लंबा-चौड़ा होगा ध्वज?
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम मंदिर पर लगने पर ध्वज 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा होगा। इसका वजन लगभग ढाई किलो होगा। यह करीब 4 किलोमीटर दूर से भी दिखाई देगा।