Hindi

Ram Mandir Flag: अयोध्या राम मंदिर के ध्वज पर कौन-से 3 चिह्न होंगे?

Hindi

राम मंदिर में कब होगा ध्वज स्थापना?

अयोध्या के राम मंदिर में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म ध्वज की स्थापना करेंगे। ये ध्वज बहुत ही खास होगा। इस पर 3 खास चिह्न भी होंगे। जानें कौन-से हैं ये 3 चिह्न…

Image credits: X@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Hindi

सूर्यवंश में जन्में थे श्रीराम

राम मंदिर के ध्वज का रंग केसरिया होगा। इस पर सूर्यदेव का चिह्न अंकित होगा। भगवान श्रीराम का जन्म सूर्यवंश में हुआ था, इसलिए ध्वज पर सूर्यदेव का चिह्न लिया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

सनातन धर्म का प्रतीक है ऊं

राम मंदिर के ध्वज पर सूर्यदेव के चिह्न के बीच में ऊं लिखा होगा जो महादेव से संबंधित है। ऊं को सनातन धर्म का सबसे प्रमुख प्रतीक भी माना जाता है। इसलिए इसे ध्वज भी लिया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

अयोध्या का राजवृक्ष था कोविदार

राम मंदिर के ध्वज पर कोविदार वृक्ष का भी चिह्न होगा। ये वृक्ष कभी अयोध्या के राज ध्वज का हिस्सा हुआ करता था। हरिवंश पुराण और वाल्मीकि रामायण में भी इसका वर्णन मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी ऊंचाई पर स्थापित होगा धर्म ध्वज?

अयोध्या राम मंदिर का शिखर लगभग 161 फीट ऊंचा है। इसके ऊपर 42 फीट का एक बड़ा स्तंभ लगाया गया है। इसी स्तंभ के ऊपर धर्म ध्वज की स्थापना की जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी लंबा-चौड़ा होगा ध्वज?

प्राप्त जानकारी के अनुसार राम मंदिर पर लगने पर ध्वज 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा होगा। इसका वजन लगभग ढाई किलो होगा। यह करीब 4 किलोमीटर दूर से भी दिखाई देगा।

Image credits: Getty

कितना लंबा-चौड़ा और वजनदार है अयोध्या राम मंदिर पर लगने वाला ध्वज?

Amawasya Upay: पितृ दोष शांति के लिए 19 नवंबर को करें ये 5 उपाय

Masik Shivratri के ये 5 उपाय चमका सकते हैं किस्मत, इन्हें रात में करें

Amavasya Prohibited Works: अमावस्या पर कौन-से 5 काम न करें?