Amavasya Prohibited Works: अमावस्या पर कौन-से 5 काम न करें?
Spiritual Nov 17 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
अमावस्या पर कौन-से काम न करें?
अमावस्या एक बहुत ही खास तिथि है। इस तिथि से जुड़ी अनेक मान्यताएं हैं। इस दिन कुछ खास काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए, ऐसा करना अपशकुन होता है। जानें कौन-से हैं ये काम…
Image credits: Getty
Hindi
शराब-मांसाहार का सेवन न करें
अमावस्या तिथि के देवता पितृ हैं, इसलिए इस दिन न तो शराब पिएं और नहीं मांसाहर यानी नॉनवेज खाएं। ऐसा करने से पितृ नाराज हो सकते हैं और जीवन में परेशानी बढ़ सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
स्त्री संग भूलकर भी न करें
अमावस्या पर स्त्री संग भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में एक के बाद एक समस्या आती है। महाभारत आदि धर्म ग्रंथों में इसे गलत बताया गया है।
Image credits: Getty
Hindi
श्मशान के पास से न गुजरें
अमावस्या की रात को किसी सुनसान श्मशान के पास से अकेले न गुजरें। अमावस्या की रात निगेटिव शक्तियां ज्यादा एक्टिव होती हैं। ऐसे में वह आपके ऊपर हावी हो सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
टोने-टोटकों से बचकर रहें
अमावस्या पर बहुत से लोग टोने-टोटके कर इससे जुड़ी चीजें जैसे अंडे आदि सड़क पर रख देते हैं। इन चीजों से बचकर चलें। अगर इनसे छू जाएं तो घर जाकर तुरंत ही स्नान करें।
Image credits: Getty
Hindi
किसी को खाली हाथ न लौटाएं
अमावस्या के दिन अगर आपके घर कोई भिक्षुक कुछ मांगने आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं, उसे अपनी इच्छा के अनुसार कुछ न कुछ जरूरी दें। इससे आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।