Hindi

‘राम लला हम आएंगे-मंदिर वहीं बनाएंगे’, किसने दिया था ये नारा?

Hindi

22 जनवरी को विराजेंगे रामलला

22 जनवरी को अयोध्या में बने मंदिर में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस मौके पर एक नारा सबसे ज्यादा याद किया जा रहा है, वो है- राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे

1992 में हुई कारसेवा के दौरान ‘राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’ सबसे ज्यादा फेमस हुआ था। लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता है कि ये नारा किसने और कब दिया था।

Image credits: adobe stock
Hindi

चित्रकार और कवि हैं मौर्य

1992 में जब अयोध्या में कारसेवा की तैयारी चल रही है तब मध्य प्रदेश के राजगढ़ से भी एक जत्था वहां पहुंचा था। इस जत्थे में शामिल थे बाबा सत्यनारायण मौर्य। ये एक कवि और चित्रकार हैं।

Image credits: facebook
Hindi

हर कारसेवक की जुबान पर एक ही नारा

बाबा सत्यनारायण मौर्य ने ही सबसे पहले कहा था- ‘राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’। इसके बाद ये नारा हर कारसेवक की जबान पर था। देश भर के युवा भी यही बोल रहे थे।

Image credits: facebook
Hindi

मिला अयोध्या आने का निमंत्रण

पढ़ाई के बाद ही उन्होंने खुद को पूरी तरह राम मंदिर आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया था। कारसेवा के दौरान मौर्य दीवारों पर श्रीराम की चित्र उकेरते और मंच से कविता पाठ करते थे।

Image credits: facebook
Hindi

सपनों का सच होना

एक इंटरव्यू में बाबा सत्यनारायण मौर्य ने कहा था कि राम मंदिर बनना सपनों के सच होने जैसा है। राम लला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में आने के लिए इन्हें भी न्यौता मिला है।

Image Credits: facebook