Ram Mandir Facts: किस नक्षत्र में स्थापित होगी ‘राम लला’ की प्रतिमा?
Hindi

Ram Mandir Facts: किस नक्षत्र में स्थापित होगी ‘राम लला’ की प्रतिमा?

किस नक्षत्र में राम लला विराजेंगे?
Hindi

किस नक्षत्र में राम लला विराजेंगे?

22 जनवरी 2024 की दोपहर अयोध्या मंदिर में एक विशेष मुहूर्त में राम लला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। ये कार्य एक विशेष नक्षत्र में किया जाएगा। जानें कौन-सा है वो नक्षत्र…

Image credits: social media
ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्र
Hindi

ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्र

ज्योतिष में कुल 27 नक्षत्र बताए गए हैं। ग्रंथों में इन नक्षत्रों को दक्ष प्रजापति की पुत्री और चंद्रमा की पत्नी बताया गया है। इन सभी नक्षत्रों का महत्व, स्वामी, देवता अलग-अलग हैं।

Image credits: adobe stock
इस नक्षत्र में होगा राम मंदिर का उद्घाटन
Hindi

इस नक्षत्र में होगा राम मंदिर का उद्घाटन

22 जनवरी 2024 को मृगशिरा नक्षत्र में राम लला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। नक्षत्रों में मृगशिरा का स्थान पांचवां है। इस नक्षत्र का स्वामी मंगल है, इसलिए इस पर इसका प्रभाव अधिक है।

Image credits: adobe stock
Hindi

7 तारों का समूह है ये नक्षत्र

मृगशिरा 7 तारों का समूह है। ज्योतिषियों के अनुसार, इस नक्षत्र को पृथ्वी के हर हिस्से से देखा जा सकता है। इसे कालपुरुष तारामंडल भी कहते हैं। मृगशिरा का अर्थ है हिरण के सिर या सींग।

Image credits: social media
Hindi

चंद्रमा है मृगशिरा के देवता

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मृगशिरा नक्षत्र के देवता चंद्रमा हैं। चंद्रमा का एक नाम सोम भी है, जिसका अर्थ है अमृत। इसलिए इस नक्षत्र को अमृत के समान शुभ फल देने वाला माना गया है।

Image credits: social media
Hindi

सभी काम होते हैं सफल

ज्योतिषियों के अनुसार, मृगशिरा एक बहुत ही शुभ नक्षत्र है। इस नक्षत्र में किया जाने वाला हर काम सफल होता है। यज्ञ-हवन, मंदिर स्थापना आदि के लिए ये नक्षत्र विशेष शुभ माना गया है।

Image credits: social media
Hindi

मृगशिरा से बना मार्गशीर्ष

पंचांग के नौवें महीने की पूर्णिमा तिथि पर चंद्रमा मृगशिरा नक्षत्र में होता है, इसीलिए इस महीने का नाम मार्गशीर्ष रखा गया है। इस महीने में भगवान विष्णु की पूजा का महत्व है।

Image credits: social media

Ayodhya River Name: अयोध्या राम मंदिर के पास कौन-सी नदी बहती है?

Shani Ki Sadesati: 2024 में किन 3 राशियों पर रहेगी शनि की साढे़साती?

1 जनवरी 2024 को भूलकर भी न करें ये 5 काम, नहीं तो साल भर रहेंगे परेशान

Astro Upay: 1 जनवरी 2024 को करे ये 5 काम, पूरे साल रहेंगे खुशहाल