Hindi

भूतों ने रातोंरात बनाया था ये शिव मंदिर, पर 1 काम छोड़ गए अधूरा !

Hindi

यहां है भूतों वाला मंंदिर

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दातियाना गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर है, जिसे भूतों वाला मंदिर भी कहते हैं। मान्यता है कि इस मंदिर को भूतों ने एक ही रात में बनाया था।

Image credits: facebook
Hindi

ये काम नहीं कर पाए भूत

मान्यता है कि जब भूत ये मंदिर बना रहा थे, तभी सुबह हो गई और वे इसका शिखर नहीं बना पाए। बाद में स्थानीय लोगों ने इस मंदिर के शिखर निर्माण का काम पूरा किया।

Image credits: facebook
Hindi

हजारों साल पुराना है ये मंदिर

स्थानीय लोगों को कहना है कि ये मंदिर हजारों साल पुराना है। यहां कई प्राकृतिक आपदाएं आई और गई, लेकिन मंदिर आज भी वैसा का वैसा ही खड़ा है।

Image credits: facebook
Hindi

सीमेंट का इस्तेमाल नहीं

ये मंदिर लाल रंग की ईंटों से बना है, जिसमें सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। बाद में जब लोगों ने शिखर का निर्माण किया, तब इसे बनाने में सीमेंट का उपयोग किया गया।

Image credits: facebook
Hindi

रक्षा करते हैं महादेव

स्थानीय लोगों का मानना है कि इस गांव की रक्षा स्वयं महादेव करते हैं। जब भी गांव के लोगों पर कोई मुसीबत आती है तो वे इस मंदिर में जाकर प्रार्थना करते हैं और परेशानी दूर हो जाती है।

Image credits: facebook
Hindi

क्या कहते हैं इतिहासकार?

इतिहासकारों की मानें तो मंदिर की वास्तुशैली गुप्त काल की लगती है, इसलिए इसका निर्माण उसी दौरान हुआ हो। भूतों द्वारा मंदिर बनाने की बात किसी दंतकथा का हिस्सा है।

Image credits: facebook
Hindi

दूर-दूर से आते हैं लोग

इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। दूर-दूर से लोग इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं। खास मौकों पर जैसे महाशिवरात्रि आदि पर यहां विशेष आयोजन भी किए जाते हैं।

Image Credits: facebook