Hindi

Sawan 2023: शिव पूजा में 7 गलतियां पड़ सकती हैं भारी, भूलकर भी न करें

Hindi

ध्यान रखें शिव पूजा के ये नियम...

सावन मास 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा। इस दौरान शिवजी की पूजा विशेष रूप से की जाती है। अनजाने में लोग शिव पूजा में कईं गलतियां कर देते हैं। आगे जाने उन गलतियों के बारे में…

Image credits: pexels
Hindi

केतकी के फूल न चढ़ाएं

भगवान शिव की पूजा में केतकी के फूल भूलकर भी चढ़ाना चाहिए। धर्म ग्रंथों के अनुसार, भगवान शिव ने स्वयं इस फूल को अपनी पूजा में वर्जित किया है।

Image credits: pexels
Hindi

कटे-फटे फूल, पत्तियां न चढाएं

शिवजी की पूजा में कभी भी कटे-फटे या खराब फूल व पत्तियां नहीं चढ़ानी चाहिए। जहां तक संभव हो ताजे और सुंदर फूल भी शिवजी को चढ़ाएं।

Image credits: Getty
Hindi

जलाधारी को न लाघें

शिवजी की पूजा करते समय जब परिक्रमा की जाती है तो जलाधारी को लांघना नहीं चाहिए। ऐसा करना महापाप माना गया है। ऐसा भूलकर भी न करें।

Image credits: Getty
Hindi

शंख से जल न चढ़ाएं

शिवजी का अभिषेक शंख में जल लेकर न करें। शिवजी द्वारा शंखचूड़ नामक राक्षस का वध करने के कारण ये नियम बनाया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

तुलसी के पत्ते न चढ़ाएं

महादेव की पूजा में तुलसी के पत्ते वर्जित हैं यानी भूलकर भी शिवजी की पूजा में तुलसी के पत्ते न चढ़ाएं। ऐसा करने से निकट भविष्य में परेशानी हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

हल्दी, कुंकुम भी न चढ़ाएं

भगवान शिव की पूजा में हल्दी, कुंकुम भी नहीं चढ़ाना चाहिए। कारण ये है कि ये चीजें स्त्रियों के श्रृंगार में काम आती है और शिवजी पौरूष का प्रतीक हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इस बात का भी रखें ध्यान

शिवजी की पूजा करते समय चमड़े से बनी चीजें पास में नहीं होना चाहिए, जैसे बेल्ट या पर्स आदि। इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।

Image credits: Getty

Guru Purnima Upay: गुरु पूर्णिमा के 5 उपाय चमका सकते हैं किस्मत

आज गुरु पूर्णिमा पर राशि अनुसार दें गुरु को उपहार, चमक उठेगी किस्मत

Amarnath Yatra 2023: बाबा अमरनाथ के 8 रहस्य, जो आज भी हैं अनसुलझे

Sawan 2023: शिव भक्ति का महीना है सावन, इस दौरान न करें ये 7 काम